मेले में लगा झूला टूटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल

बाबा की दरगाह पर लगे विशाल मेले में झूला टूट जाने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे में घायल एक की हालत गंभीर है।मेले मे तमाम तरह के दूर दराज के व्यापारी मेले मे आकर अपनी दुकानें लगाते हैं। रात्रि मे लगभग 10 बजे मेले मे लगा झूला टूटने से तमाम बच्चे चोटिल हो गये।
 

 

बहराइच ; जरवलरोड थाना के अंतर्गत नगर पंचायत जरवल के बाबा अहमद शाह नगर में  स्थित मजार पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष बाबा अहमद शाह का उर्श मनाया जा रहा था। बीती रात उर्श पर बाबा के दरगाह पर विशाल मेले का भी आयोजन होता है। मेले मे तमाम तरह के दूर दराज के व्यापारी मेले मे आकर अपनी दुकानें लगाते हैं। रात्रि मे लगभग 10 बजे मेले मे लगा झूला टूटने से तमाम बच्चे चोटिल हो गये। झूला टूटने से जो उसमे बैठे थे उनके साथ ही जो लोग उसके बगल खड़े थे वह भी चोटिल हुए।

झूले में बैठी सूफिया (16) पुत्री वसीम निवासी बसहियापाते, विकास खण्ड जरवल, प्रतिभा चौधरी पुत्री पलटू राम चौधरी, अनीशा खातून पत्नि कल्लू निवासी मोहल्ला जामा मस्जिद, सोहेल अहमद पुत्र अजीज उनके दो बच्चे निवासी तकिया समेत एक  दर्जन लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की झूला हाथ से चलने वाला था, जब झूला टूटा है उस समय उसमे लोग बैठ रहे थे। झूला चल नहीं रहा था। उर्स मेले में झूला टूटने से भगदड़ मच गई। चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को सीएचसी मुस्तफाबाद पहुंचाया। सूफिया का एक पैर टूट गया है। हालत गंभीर होने पर सूफिया को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया जबकि अन्य घायलों को इलाज के बाद घर घर भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *