मैच जीतने के बाद डेविड कॅानवे ने की फिन एलेन की तारीफ, कहा- हमें मिला है बढ़िया मोमेंटम

न्यूजीलैंड की तरफ से इस मैच में सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने शानदार 92 रनों की नाबाद पारी खेली। डेवॉन कॉनवे ने इस पारी के साथ ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 कैरियर का बेस्ट स्कोर किया। कॅानवे ने इस पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए।

 

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हरा दिया है। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मैच में टॅास जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम केवल 111 रन बनाकर आउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से इस मैच में सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने शानदार 92 रनों की नाबाद पारी खेली। डेवॉन कॉनवे ने इस पारी के साथ ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 कैरियर का बेस्ट स्कोर किया।

आज हमारे साथियों ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया: कॅानवेकॅानवे ने इस पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए कॅानवे के प्लेयर ऑफ़ दे मैच का खिताब दिया गया है। मैच के बाद उन्होंने कहा कि आज हमारे साथियों ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया। ऐलेन ने जिस तरीके की शुरुआत की, उससे हमें बढ़िया मोमेंटम मिला। उन्होंने आगे कहा,’ऐलेन अपना शॉट खेल रहे थे और काफी रन बटोर रहे थे, इसी कारण से मुझे टिक कर खेलने का मौका मिल गया। इस तरह से पहले मैच में जीत दर्ज करना हमारे लिए काफी बड़ी बात है।’

बता दें कि फिन एलेन के 42 रनों की पारी खेली। वहीं, जिमी निशम ने 13 गेंदों पर तेज तर्रार 26 रन बनाए। इस मैच में डेवॉन कॉनवे ने अपने टी20 करियर में 56.2 के स्ट्राइक रेट और 135.4 औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1000 हजार रन भी पूरे कर लिए।

jagran

न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग 11

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्‍तान), ग्‍लेन फिलिप्‍स, मार्क चैपमैन, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, लोकी फर्ग्‍यूसन और ट्रेंट बोल्‍ट।

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11

डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्‍तान), मिचेल मार्श, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मार्कस स्‍टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्‍यू वेड, मिचेल स्‍टार्क, पैट कमिंस, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *