मैनपुरी में महिला की हत्या कर नदी किनारे फेंका शव, उन्नाव में दो द‍िन से लापता युवक की म‍िली लाश

उत्‍तर प्रदेश के उन्‍नाव में दो द‍िन से लापता युवक का शव आज सुबह एक खाली प्‍लाट में म‍िलने से इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुल‍िस को शव क्षतव‍िक्षत हालत में म‍िला। पुल‍िस ने शव को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है। वहीं दूसरे मामले में मैनपुर में मह‍िला का शव नदी क‍िनारे म‍िला है।

 

कानपुर, उत्‍तर प्रदेश के मैनपुर और उन्‍नाव ज‍िले में दो अलग अलग घटनाओं में दो लोगों की हत्‍या कर शव को फेंक द‍िया गया। पहला मामला मैनपुरी ज‍िले का है। जहां एक मह‍िला का शव नदी क‍िनारे म‍िलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुल‍िस ने शव को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेजा है। वहीं दूसरी घटना उन्‍नाव ज‍िले की है। जहां दो द‍िन से लापता युवक का शव आज एक प्लाटिंग एरिया में क्षत विक्षत हालत में म‍िला।

मैनपुरी में महिला की हत्या कर नदी किनारे फेंका शव

मैनपुरी के बिछवां के गांव भनऊ के ग्रामीण गुरुवार सुबह करीब 10 बजे भनऊ पुल के पास काली नदी के किनारे पहुंचे तो वहां अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ था। महिला के शरीर और गले पर चोटों के निशान थे। मह‍िला ने स‍िर्फ पेटीकोट ब्लाउज पहन रखा था। महिला की उम्र 55 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। घटनास्थल को लेकर थाना बिछवां पुलिस और एटा पुलिस के बीच सीमा विवाद की स्थिति बनी हुई है।

उन्‍नाव में हत्या कर फेंका गया युवक का शव, दो दिन से था लापता

यूपी के उन्नाव में दो दिन से लापता युवक का शव प्लाटिंग एरिया में क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला। चेहरा, आंख व शरीर के अन्य हिस्सों को स्वान ने नोच डाला। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद भी बरामदगी में पुलिस द्वारा कोई दिलचस्पी न दिखाए जाने का आरोप लगा स्वजन ने हंगामा किया। एएसपी ने मौके पर पहुंच कर जांच की और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।

शव देख भाई बहन रो-रोकर बेहाल

अचलगंज क्षेत्र के जालिमखेड़ा गांव निवासी 40 वर्षीय विमलेश का शव आजाद मार्ग के निकट आनंद बिल्डर्स की प्लाटिंग में पड़ा मिला। ग्राम प्रधान मनोज कुमार की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की। स्वजन ने बताया कि मंगलवार से वह गायब था और इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वह चार भाई व तीन बहन है। पत्नी निर्मला सहित अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। एसपी शशि शेखर सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच की और फील्ड यूनिट को बुलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *