विधायक ब्रजेश कुमार रावत कई बेसकीमती जमीनों को खरीदने को लेकर कब्जा करवा चुके है आरोप लगाया कि कब्जे का विरोध करने पर गांव के ही रामप्यारी से तीन अप्रैल को मारपीट एससी एसटी की धाराओं में मुकदमा अर्जुन, कपिल, हर्ष, राम व श्याम पर फर्जी तरीके से दर्ज करा दिया है ,पीड़िता – राधा शर्मा ।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता
हसनगंज (उन्नाव) – कोतवाली क्षेत्र के घूरामऊ गांव निवासी राधा शर्मा ने मंगलवार पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के ही राजन शर्मा, सोनू शर्मा ने करीब 10 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा किए है। महिला ने आरोप लगाया कि कब्जे का विरोध करने पर गांव की ही रामप्यारी से तीन अप्रैल को मारपीट एससी एसटी का मुकदमा अर्जुन, कपिल, हर्ष, राम व श्याम पर फर्जी तरीके से दर्ज करा दिया है जबकि किसी भी प्रकार का विवाद नहीं हुआ था।
वही महिला ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि विधायक ब्रजेश रावत की शय पर कब्जा किया गया है। इसी जमीन को विधायक खरीदना चाह रहे है। इसके पहले भी कई पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगा चुकी है की विधायक ब्रजेश कुमार रावत ने कई बेस कीमती जमीनों को खरीदने के लेकर कब्जा करवा चुके है जिसकी जांच सीओ के द्वारा की जा रही है। आखिर भाजपा विधायक ब्रजेश रावत पर जमीन पर कब्जा करवाने के मामले लगातार लग रहे है, सीओ संतोष सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी