मौसम विभाग ने अगले तीन दिन यानी चार मई तक उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर मौसम के अलर्ट को देखते हुए पुलिस यात्रियों से केदारनाथ के बजाय पहले बदरीनाथ के दर्शन करने की सलाह दे रही है।
रुद्रप्रयाग: मौसम विभाग ने अगले तीन दिन यानी चार मई तक उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। जिसे देखते हुए पुलिस ने केदारनाथ धाम जा रहे भक्तों को सुझाव दिया है कि वह चार मई के बाद ही केदारनाथ आएं।
सोनप्रयाग में यात्रियों को रोका
सोमवार एक मई को भी केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी हुई। लेकिन भक्तों की आस्था पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। भारी संख्या में धाम में भक्त बर्फबारी के बीच ही लाइन में लगे रहे। वहीं बारिश को देखते हुए सोनप्रयाग से सुबह 10.30 बजे बाद यात्रियों केदारनाथ नहीं जाने दिया गया। सोनप्रयाग में यात्रियों की भारी भीड़ है। यात्री सीतापुर से शटल वाहनों के लिए सोनप्रयाग से आधा किलो आगे पहुंच रहे हैं।
पहले बदरीनाथ के दर्शन करने की सलाह
गौरीकुंड हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रुप से हो रही है। वहीं यात्रा पड़ाव पर सुबह से बारिश हो रही है। दूसरी ओर मौसम के अलर्ट को देखते हुए पुलिस यात्रियों से केदारनाथ के बजाय पहले बदरीनाथ के दर्शन करने की सलाह दे रही है। इस दौरान पुलिस चार मई के बाद केदारनाथ दर्शन को आने का सुझाव दे रही है।
पछवादून क्षेत्र में दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चारधाम यात्रा सुचारू चल रही है। कालसी काली माता मंदिर के पास राजमार्ग धंसा होने की वजह से वाहन सावधानी से गुजर रहे हैं। राजमार्ग पर अमलावा नदी जर्जर पुल की रेलिंग टूटी हुई है, जुड्डो में जगह-जगह रोड धंसी होने के कारण तीर्थयात्रियों को आवागमन में दिक्कतें भी हो रही हैं।
दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की दशा नहीं सुधारी
सड़क किनारे कई जगह मलबा पड़ा होने की वजह से वाहन चालकों को सावधानी बरतनी पड़ रही है। एनएच अधिकारियों ने यात्रा सीजन को देखते हुए दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की दशा नहीं सुधारी है। जिस जगह पर राजमार्ग के किनारे धंसे हुए हैं, वहां पर डेलीनेटर लगाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है।