यात्रीगण ध्‍यान दें! 3 दर्जन से ज्‍यादा Train आज रहेंगी कैंसिल, देखें Cancel List

Indian Railways ने 30 जुलाई 2021 को 3 दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनों का रूट बदला है या फिर उन्‍हें Partially Cancel कर दिया है। इनमें 01411 MAHALAXMI SPL 01040 MAHARASHTRA EXP 02228 PRR HWH SPECIAL 03012 MLDT HWH INT SPL 06211 YPR-KAWR EXP SPL 07416 KOP-TPTY HARIPRIYA EXP शामिल हैं।

 

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Indian Railways ने 30 जुलाई 2021 को 3 दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनों का रूट बदला है या फिर उन्‍हें Partially Cancel कर दिया है। इनमें 01411 MAHALAXMI SPL, 01040 MAHARASHTRA EXP, 02228 PRR HWH SPECIAL, 03012 MLDT HWH INT SPL, 06211 YPR-KAWR EXP SPL, 08496 BBS-RMM WEEKLY EXP, 01030 KOYNA EXPRESS, 05051 KOAA GKP EXPRESS, 07416 KOP-TPTY HARIPRIYA EXP, 07416 KOP-TPTY HARIPRIYA EXP शामिल हैं।

Indian railways इन Train के बारे में अपनी ट्रेन इनक्‍वायरी की वेबसाइट पर Cancel Train List जारी करता है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होती है। वे समय रहते अपनी यात्रा में रद्दोबदल कर सकते हैं।

हालांकि बीते साल मार्च से ही रेलवे ने नियमित ट्रेनों का संचालन बंद कर रखा है। वैसे सामान्‍य दिनों में Indian Railways रोजाना करीब 12,600 ट्रेनें चलाता था। इसमें 2 करोड़ से ज्‍यादा यात्री सफर करते थे। Covid Mahamari के दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिए कुछ Special Train चलाई गई हैं।

मरम्‍मत के चलते ट्रेन कैंसिल

Indian railways समय-समय पर पटरियों और दूसरे मरम्‍मती कामों के कारण कई बार ट्रैफिक ब्लॉक करता है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बेहतर होती है। इसके लिए कुछ ट्रेनों को कैंसिल या उनका रूट बदलना पड़ता है। कभी कभार मरम्‍मती काम के कारण Train Time भी बदला जाता है।

पैसा वापस होगा

Indian railways जिन ट्रेनों को कैंसिल करता है, उनकी जानकारी यात्रियों को दी जाती है। इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के जरिए भी बताया जाता है। Indian railways के इनक्‍वायरी नंबर 139 सर्विस पर SMS कर भी ट्रेनों का स्‍टेटस जाने सकते हैं। जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनका टिकट रद्द कर पूरा रिफंड ले सकते हैं। यह रिफंड टिकट काउंटर से लिया जा सकता है।

30 जुलाई 2021 को Indian Railways ने जिन ट्रेनों को Partially कैंसिल किया है, उनकी लिस्‍ट रेलवे की वेबसाइट पर जारी की गई है।

jagran

jagran

jagran

jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *