यूक्रेन को लेकर चल क्‍या रहा है..? रूस ने सैनिकों को लौटाने की बात कही, नाटो और अमेरिका ने कहा- हमले की आशंकाएं बरकरार

रूस ने बुधवार को कहा कि वह अपने सैनिकों और हथियारों को लौटा रहा है। हालांकि अमेरिका और नाटो ने इसकी तस्‍दीक नहीं की है। बाइडन का कहना है कि यूक्रेन पर रूस की ओर से हमले की आशंकाएं अब भी बरकरार हैं।

 

मास्‍को, एजेंसियां। रूस ने बुधवार को कहा कि वह अपने सैनिकों और हथियारों को लौटा रहा है। हालांकि अमेरिका और नाटो ने इसकी तस्‍दीक नहीं की है कि रूस ने यूक्रेन पर हमले की मंशा टाल दी है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि यूक्रेन पर रूस की ओर से हमले की आशंकाएं अब भी बरकरार हैं। वहीं समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक NATO प्रमुख जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने कहा है कि यूक्रेन के आसपास रूस अभी भी सैन्य निर्माण जारी रखे हुए है।

दरअसल रूस ने यूक्रेन को चारो तरफ से घेरने की कोशिश की है। रूस ने यूक्रेन के पूर्व, उत्तर और दक्षिण में लगभग डेढ़ लाख सैनिकों की तैनाती की है। रूस के इस कदम से पश्चिमी देशों की चिंता बढ़ गई है। पश्चिमी मुल्‍कों को इस बात की आशंका है कि रूस यूक्रेन पर हमले की योजना बना रहा है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक रूसी बलों की वापसी के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। फ‍िलहाल रूस के बयान से कुछ समय के लिए टकराव टलने के आसार बन रहे हैं।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में क्रीमिया से दूर एक पुल के पार बख्तरबंद वाहनों को ट्रेन पर लोड करते हुए दिखाया गया है। इसके साथ ही रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह ट्रेन-लोड (trainload) स्थायी ठिकानों पर बलों की वापसी का हिस्सा थी। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में संकेत दिया कि वह युद्ध नहीं इस मसले का एक कूटनीतिक समाधान चाहते हैं। सनद रहे यूक्रेन को नाटो में शामिल किए जाने की किसी भी कवायद का रूस विरोध कर रहा है।

वहीं समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने बुधवार को रूस से यह साबित करने को कहा कि क्‍या वह वाकई यूक्रेन की सीमाओं पर सैन्य निर्माण और तनाव के बीच अपनी सैनिकों को वापस बुला रहा है। नाटो का कहना है कि रूसी सैनिक और टैंक तो अक्सर इधर से उधर मूवमेंट करते ही रहते हैं। ऐसे में अभी देखा जाना बाकी है कि क्या रूसी सैन‍िकों की वाकई वापसी हो रही है… नाटो प्रमुख ने यह भी कहा कि रूस ने सैनिकों की संख्या में और बढ़ोतरी की है। यही नहीं बड़ी संख्‍या में रूसी सैनिक अभी रास्ते में हैं। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर यूक्रेन को लेकर चल क्‍या रहा है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *