यूक्रेन संकट के मसले पर भारत से बातचीत जारी रखेगा अमेरिका, जानें व्हाइट हाउस ने क्‍या कहा

यूक्रेन के मसले पर अमेरिका भारत को साधने में लगातार जुटा हुआ है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी का कहना है कि जापान में होने वाले क्वाड सम्मेलन में भी इस मसले पर भारत के साथ बातचीत जारी रहेगी।

 

वाशिंगटन, पीटीआइ। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के मुद्दे पर भारत के साथ बातचीत करने में जुटा हुआ है। यह वार्ता अगले माह जापान में होने वाले क्वाड सम्मेलन में भी जारी रहेगी। साकी ने कहा कि इस युद्ध में यूक्रेनवासियों का साथ देने के लिए भारत के नेताओं के साथ कई स्तरों पर बातचीत हुई है। हमने जो भी प्रतिबंध लगाएं हैं और सहायताएं दी हैं, हम उन्हीं भावनाओं को इस बैठक में सबके सामने रखेंगे।

साकी जापान में मई में होने वाले क्वाड सम्मेलन के संबंध में मीडिया को जानकारी दे रही थीं। उन्होंने यह रूपरेखा भी दी कि इस वार्ता में किस तरह से यूक्रेन का मुद्दा उठाया जाएगा और उस पर विचार-विमर्श होगा। उल्लेखनीय है कि क्वाड में जापान, भारत, आस्ट्रेलिया और अमेरिका सदस्य देश हैं। अमेरिकी प्रशासन बता चुका है कि इस बैठक में राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी मुलाकात होगी।

साकी ने कहा कि यह बैठक कुछ ही हफ्ते दूर है इसलिए अभी बहुत कुछ होने की संभावना है। क्वाड के अन्य देश भी अहम साझीदार हैं और युद्ध लड़ने में यूक्रेन के समर्थक हैं। उन्होंने बताया कि उदाहरण के लिए जापान ने नासिर्फ विविध प्रकार से सहायता दी है बल्कि वह एलएनजी स्रोत का डाइवर्जन यूरोप की मदद के लिए करने जा रहा है। इस तरह से और भी कदम उठाए जाएंगे और इसी विषय पर चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *