यूपी व‍िधानसभा चुनाव 2022: आचार संहिता लागू होते ही लखनऊ में हटाए जाने लगे होर्डिंग्स-बैनर

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने घोषणा के तत्काल बाद अधिकारियों को प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी मजिस्ट्रेट और एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि कही किसी तरह के राजनीतिक पार्टियों के प्रचार से संबंधित सामग्री नजर नहीं आए।

 

लखनऊ,  चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय हो गए। सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग और पोस्टर हटने शुरू हो गए। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने घोषणा के तत्काल बाद अधिकारियों को प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी मजिस्ट्रेट और एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि कही किसी तरह के राजनीतिक पार्टियों के प्रचार से संबंधित सामग्री नजर नहीं आए। अगर कोई किसी के घर, परिसर या कार्यालय के बाहर जबरन पोस्टर या वाल पेर्टिंग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

jagran

नहीं लगा सकते झंडा : जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक कोई भी पार्टी बिना अनुमति के किसी घर या परिसर पर झंडा नहीं लगाएंगे। इसके अलावा दीवाल पर पोस्टर या पेटिंग भी नहीं करेंगे।

jagranनगर निगम ने शन‍िवार शाम को सभी राजनीतिक दलों की होडिंग और बैनर उतारने का काम शुरू कर दिया नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया क‍ि विधान सभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के कारण आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है। इसके दृष्टिगत नगर निगम लखनऊ के सभी ज़ोन में ज़ोनल अधिकारी के नेतृत्व में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, वाल पेंटिंग आदि हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ करा दी गयी है । सभी ज़ोनल अधिकारी और अधिशासी अभियंता अपनी टीमों के साथ आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करा रहे है ।

चेकिंग करने के निर्देश : डीएम के निर्देश के बाद ग्रामीण इलाकों में भी सरगर्मी बढ़ गई। एसडीएम और दूसरे अफसरों ने इलाके में गश्त शुरू कर दी। शराब की दुकानों और बाजारों में पुलिस ने मार्च किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *