रवि शास्त्री का बड़ा खुलासा, T20 WC 2021 के लिए टीम चुनने में उनका और विराट कोहली का हाथ था या नहीं

भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर होने के बाद टीम के हेड कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी काफी सवाल खड़े हुए। अब पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए चुने गए भारतीय टीम को लेकर बड़ा खुलासा किया।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के टाइटल की बेहद मजबूत दावेदार टीम इंडिया को इस बार मायूसी मिली और विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई। भारतीय टीम को शुरुआत दो मैचों में ही पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ जो हार मिली थी उसकी वजह से ही ये सबकुछ हुआ। टीम को लगातार मिली दो हार पर टीम सेलेक्शन को लेकर भी काफी सवाल उठे थे। इसके अलावा भारतीय टीम में चोटिल हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किए जाने को लेकर भी काफी बवाल हुआ। हार्दिक पांड्या चोटिल होने के बाद भी खेलते रहे और इसका नतीजा टीम को भुगतना पड़ा था तो वहीं वरुण चक्रवर्ती भी बेस्वाद से ही नजर आए। यही नहीं आखिरी वक्त पर अक्षर पटेल की जगह टीम में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया और इससे भी टीम को कोई खास फायदा नहीं हुआ।

भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर होने के बाद टीम के हेड कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी काफी सवाल खड़े हुए। अब पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए चुने गए भारतीय टीम को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस वर्ल्ड कप के लिए जिस टीम का चयन किया गया इसमें उनकी और विराट कोहली की कोई भूमिका नहीं थी। यानी उनके कहने का मतलब है कि उन दोनों के बिना विचार विमर्श किए ही टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया गया था।

रवि शास्त्री ने कहा कि मैं टीम सेलेक्शन में शामिल नहीं था हालांकि प्लेइंग इलेवन का चयन करने में मैं जरूर था। इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन सेलेक्टर्स के द्वारा किया गया था यहां तक की कप्तान विराट कोहली से भी कोई राय नहीं ली गई। इस बार टीम इंडिया को बुरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था जबकि ये टीम काफी मजबूत थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *