जडेजा ने नाबाद 175 रन की पारी खेलकर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया और भारत की तरफ से नंबर सात या फिर उससे निचले क्रम पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने के मामले में पहले नंबर पर आ गए।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच की पहली पारी में ऐसा यादगार पारी खेल दी जो सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। जडेजा ने ना सिर्फ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली बल्कि इस पारी के दम पर एक नया टेस्ट रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया। जडेजा की पारी की मदद से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा किया और 8 विकेट खोकर 574 रन बनाए।
कपिल देव का रिकार्ड रवींद्र जडेजा ने तोड़ दिया
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर 7 पर या फिर उससे नीचे सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकार्ड पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम पर दर्ज था। कपिल देव ने साल 1986 में श्रीलंका के खिलाफ ही 163 रन की पारी खेली थी। अब जडेजा ने नाबाद 175 रन की पारी खेलकर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया और भारत की तरफ से नंबर सात या फिर उससे निचले क्रम पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने के मामले में पहले नंबर पर आ गए।
इस मामले में तीसरे नंबर पर रिषभ पंत हैं जिन्होंने साल 2019 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 159 रन की पारी खेली थी। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय विकेटकीपर चौथे और पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। धौनी ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 144 रन जबकि साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 132 रन की पारी खेली थी।
( भारत के लिए टेस्ट में नंबर 7 या फिर उससे नीचे सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टाप 5 बल्लेबाज )
175* रन – रवींद्र जडेजा v SL, 2022
163 रन – कपिल देव v SL, 1986
159* रन – रिषभ पंत v AUS, 2019
144 रन – एम एस धौनी v WI, 2011
132* रन – एम एस धौनी v SA, 2010