रवीना टंडन ने राजनीति में एंट्री को लेकर दिया था शॉकिंग बयान ‘मुझे गोली मार देंगे

90 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं सिर्फ इतना ही नहीं असली जिंदगी में अपने बेबाक अंदाज की वजह से वह सुर्खियां बटोरती हैं आज हम रवीना के उस बयान पर चर्चा करेंगे जब उन्होंने राजनीति में जाने को लेकर अपनी हत्या की ओर इशारा करते हुए सनसनीखेज बयान दिया था।

नई दिल्ली। मोहरा और दिलवाले जैसी कई फिल्मों से 90 के दशक में फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन को भला कौन नहीं जानता आज भी फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी और बेबाक खूबसूरती को लेकर रवीना काफी फेमस हैं इसके अलावा उनके बिंदास अंदाज के चलते भी वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं। लेकिन क्या आपको मालूम हो कि एक बार राजनीति में शामिल होने को लेकर अभिनेत्री एक सनसनीखेज बयान दिया था कि अगर मैं मैंने पॉलिटिक्स ज्वाइन की तो मुझे गोली मार देंगे आइए जानते हैं कि रवीना टंडन ने ऐसा क्यों कहा था।

 

रवीना टंडन का वो बयान

लंबे अरसे से देखा जाता रहा है कि सिनेमा और राजनीति का नाता काफी पुराना रहा है अमिताभ बच्चन, सुनील दत्त, उर्मिला मातोंडकर से लेकर और धर्मेंद्र जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने भी राजनीति में नई पारी खेली इसी मामले को लेकर एक बार लहरें नेटवर्क को दिए इंटरव्यू रवीना से सवाल पूछा गया था जिस पर एक्ट्रेस ने कहा था साथ ही में उस पर प्रतिक्रिया दिए बिना रह नहीं सकती और लड़ने लगती हूं ईमानदारी से कहा जाए तो आज-कल के दौर में ये पॉलिसी ठीक नहीं है यही कारण है जो पॉलिटिक्स में नहीं जाना चाहती और जो भी मुझे ये सलाह देता है तो उसको तुरंत मना कर देती हूं मालूम हो कि सालों पहले रवीना टंडन ने ये इंटरव्यू दिया था, जो अब थ्रोबैक के तौर पर चर्चा में आ गया है। साउथ सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर मूवी केजीएफ 3 में रवीना ने पॉलिटिशियन लीडर की भूमिका निभाई थी।

रवीना टंडन की अदाकारी की जलवा अब भी सिनेमा जगत में बरकरार है गौर किया जाए रवीना की अपकमिंग लेटेस्ट मूवीज के बारे में तो वह वेलकम टू द जंगल है। निर्देशक अहमद खान की इस कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। बता दें कि लंबे समय बाद रवीना और अक्षय किसी फिल्म का हिस्सा बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *