राजस्थान की टीम को लगा झटका, आलराउंडर नाथन कुल्टर नाइल चोट के कारण हुए आइपीएल से बाहर

राजस्थान की टीम को आइपीएल में बड़ा झटका लगा है। आलराउंडर नाथन कुल्टर नाइल आइपीएल से बाहर हो गए हैं। उन्हें टीम ने मेगा आक्शन के दौरान 2 करोड़ में खरीदा था। वे इस सीजन में केवल एक ही मैच खेल पाए थे।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। राजस्थान रायल्स की टीम को चौथे मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के आलराउंडर नाथन कुल्टर नाइल चोट के कारण पूरे आइपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी की तरफ से एक वीडियो पोस्ट के जरिए दी गई। टीम के फिजियो जान ग्लोस्टर ने जानकारी साझा करते हुए कहा ” मुझे खुशी हुई थी जब पहली बार वे बबल के बाद टीम से जुड़े थे। दुर्भाग्यवश मुझे उन्हें विदा करने का कठिन काम मिला है। किसी को खोना हमेशा कठिन होता है, खासकर जब वह चोट के कारण हो”

हम इस टूर्नामेंट में आपके साथ समय बिताना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं होने जा रहा है। वे हमें छोड़ कर जा रहे हैं लेकिन जो टीम के प्रति उनका योगदान बड़ा है।

“हमने आपसे कई चीजें सीखी तो आपकी यात्रा मंगलमय हो और यदि किसी चीज की जरुरत हो तो हम हमेशा यहां मौजूद हैं”

आपको बता दें कि कुल्टर नाइल को राजस्थान की टीम ने मेगा आक्शन के दौरान 2 करोड़ की कीमत पर खरीदा था। इस सीजन में वे केवल एक मैच खेल पाए जो हैदराबाद के खिलाफ था। उसी मैच के दौरान उन्हें चोट लगी थी। हालांकि उस मैच में उऩ्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी की और 48 रन खर्च किए थे। वे चोट के कारण उस मैच में अपने कोटे की गेंदबाजी भी नहीं की थी। हालांकि उस मैच में राजस्थान की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी। टीम अब भी प्वाइंट्स टेबल में 3 मैचों में से 2 मैच जीतकर टाप पर है। उनका जाना निश्चित तौर पर राजस्थान के लिए झटका है क्योंकि वे गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी योगदान दे सकते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *