रातोंरात रूसी क्षेत्र पर यूक्रेन ने किया विफल ड्रोन हमला, मॉस्को ने लगाया आरोप

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा रातों रात कीव अधिकारियों ने क्रास्नोडार और आदिगिया क्षेत्रों में नागरिक बुनियादी सुविधाओं पर हमला करने के लिए मानव रहित हवाई वाहनों का उपयोग करने का प्रयास किया।

 

मास्को, रायटर। रूस-यूक्रेन युद्ध को एक साल से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन दोनों देशों के बीच जंग अभी भी जारी है। इस बीच रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को यूक्रेन पर ड्रोन हमले का आरोप लगाया है। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, मंत्रालय ने यूक्रेन पर दो दक्षिणी रूसी क्षेत्रों में नागरिक बुनियादी ढांचे के लक्ष्यों के खिलाफ रातोंरात ड्रोन हमले शुरू करने की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि लेकिन ये हमले विफल रहे।

यूक्रेनी अधिकारियों ने दी कोई प्रतिक्रियाहालांकि यूक्रेनी अधिकारियों की ओर से इस आरोप पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘रातों रात, कीव अधिकारियों ने क्रास्नोडार और आदिगिया क्षेत्रों में नागरिक बुनियादी सुविधाओं पर हमला करने के लिए मानव रहित हवाई वाहनों का उपयोग करने का प्रयास किया।’

एंटी ड्रोन ने हमले को किया विफलरक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस के ड्रोन-रोधी रक्षा प्रणालियों ने हमलों को विफल कर दिया था, जिससे ड्रोन रास्ते से भटक गए और किसी भी नुकसान को अंजाम देने में विफल रहे। बयान में आगे कहा गया कि दोनों ड्रोनों ने नियंत्रण खो दिया और अपने उड़ान पथ से भटक गए।

तेल डिपो में आग लगने की मिली थी सूचनारक्षा मंत्रालय के बयान में बताया गया कि भेजे गए ड्रोन में से एक खेत में गिर गया, जबकि दूसरा अपने प्रक्षेपवक्र से विचलित होकर, इच्छित लक्ष्य को नुकसान नहीं पहुंचाया।’ रूसी राज्य समाचार एजेंसियों ने पहले क्रास्नोडार क्षेत्र में लगभग 240 किमी (149 मील) में एक तेल डिपो में आग लगने की सूचना दी थी। वहीं क्रीमिया प्रायद्वीप के दक्षिण-पूर्व में, एक ड्रोन को ऊपर उड़ते हुए देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *