चोरी की बढ़ रही फर्जी अफवाहों को लेकर कहा कोई इन्हे हाईटेक चोर कह रहा तो कोई ड्रोन से रेकी कर चोरी करने की बात करता है। लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी स्टेशन के पास सुरक्षा अनुसंधान द्वारा डिफेंस कॉरिडोर बनाया गया है। ग्रामीणों को ग्राम चौपाल के माध्यम से दी जानकारी – चन्द्रकान्त मिश्र।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव) गांव में रात को उड़ रहे ड्रोन को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।कोई इन्हे हाईटेक चोर कह रहा तो कोई ड्रोन से रेकी कर चोरी करने की बात करता है। जिसको लेकर कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्रा ने लच्छी खेड़ा, सेमरामऊ गांव में ग्रामीणों की चौपाल लगाकर बताया कि यह ड्रोन सुरक्षा अनुसंधान द्वारा उड़ाए जा रहे हैं। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के दो गांव में कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्र ने पहुंच कर ग्रामीणों के बीच में चौपाल लगाकर लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि गांव में उड़ रहे ड्रोन को लेकर कोई भी फर्जी अफवाह न फैलाएं लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी स्टेशन के पास सुरक्षा अनुसंधान द्वारा डिफेंस कॉरिडोर बनाया गया है। जिनके द्वारा कभी-कभी यह ड्रोन उड़ाए जाते हैं। यदि कोई भी ग्रामीण इन्हें हाईटेक चोर कहकर अफवाह फैलता है तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी जाए। यदि कोई संदिग्ध हालात में दिखता है तो मार पीट न करके पुलिस को सूचना दे। कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्र ने हर गावों में बनी सुरक्षा समित को जागरूक किया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अफवाह फैलाने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी।