राय बरेली सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को अखिलेश यादव ने दिए एक-एक लाख रुपये, घायलों को 20-20 हजार

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को रायबरेली हादसे के मृतकों के परिजनो को सहायता राशि दी गई। ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडेय और सपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव की मौजूदगी में मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि दी गई।

 

रायबरेली : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को रायबरेली हादसे के मृतकों के परिजनो को सहायता राशि दी गई। पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज पांडेय और सपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव की मौजूदगी में मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि दी गई। वहीं घायलों के परिजनों को 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई।

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दो दिनों पहले अखिलेश यादव ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की थी और उन्हें आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया था। इसी के बाद आज सपा के नेता मृतकों और घायलों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे और सहायता राशि दी। राय बरेली दौरे के दौरान अखिलेश यादव ने सपा विधायक मनोज पांडेय की माता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने भी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने राज्य की मौजूदा योगी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था कि एक तरफ केंद्र महंगाई और बेरोजगारी से जनता को परेशान कर रही है तो दूसरी तरफ राज्य सरकार आवारा पशुओं को छोड़कर किसानों को परेशान कर रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 11 जनवरी बुधवार कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ था। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। ये लोग सड़क किनारे एक गुमटी पर चाय पी रहे थे कि तभी डंपर ने उन्हें रौंद दिया था। इस हादसे तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। बाकी की मृत्यु इलाज के दौरान हुई है। इस हादसे के बाद करीब 10 घंटे तक सहायता अभियान चलाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *