राहुल त्रिपाठी के नाबाद 156 रन के जवाब में यशस्वी ने बनाए 142 रन, लेकिन मुंबई हारी

राहुल त्रिपाठी ने 137 गेंदों पर 2 छक्के व 18 चौकों की मदद से नाबाद 156 रन बना लिए थे तो वहीं काजी ने 32 गेंदों पर 2 छक्के व 4 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क।  विजय हजारे ट्राफी 2022 के एलीट ग्रुप ई के राउंड 4 के मुकाबले में महाराष्ट्र के ओपनर बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी की जोरदार बल्लेबाजी से मुंबई की टीम दहल गई। राहुल की नाबाद शतकीय पारी ने की वजह से ही महाराष्ट्र की टीम ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 342 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। राहुल के अलावा इस टीम की तरफ से पवन शाह और आजिम काजी ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के बड़े स्कोर में अपनी अहम भूमिका निभाई।

राहुल त्रिपाठी ने खेली नाबाद 156 रन की पारी

मुंबई टीम की गेंदबाजी अच्छी है, लेकिन राहुल जैसे पहले से ही सोचकर आए थे कि मैदान पर उतरते ही उन्हें क्या करना है। बिल्कुल साफ इरादे के साथ मैदान पर आते ही राहुल ने अपने तेवर जाहिर कर दिया और शाट्स लगाने की शुरुआत कर दी। पहले विकेट के लिए उन्होंने अपने साथी पवन शाह के साथ मिलकर 180 रन की साझेदारी कर डाली। इसके बाद पवन आउट हो गए, लेकिन तब तक वो 84 रन की पारी खेल चुके थे। वहीं एक बार फिर से राहुल ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान अंकित बवाने के साथ मिलकर 53 रन की साझेदारी दूसरे विकेट के लिए की, लेकिन अंकित 34 रन बनाकर आउट हो गए।

 

इसके बाद राहुल ने आजिम काजी के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए नाबाद 109 रन की शतकीय साझेदारी कर डाली और टीम के स्कोर को 342 तक पहुंचा दिया। जब पारी खत्म हुई तब तक राहुल त्रिपाठी ने 137 गेंदों पर 2 छक्के व 18 चौकों की मदद से नाबाद 156 रन बना लिए थे तो वहीं काजी ने 32 गेंदों पर 2 छक्के व 4 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेल डाली थी।

यशस्वी की पारी से भी मुंबई को नहीं मिली जीत

मुंबई को जीत के लिए 343 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था, लेकिन ये टीम 49 ओवर में 321 रन ही बना पाई। यशस्वी जयसवाल ने 135 गेंदों पर 4 छक्के व 14 चौकों की मदद से 142 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। यशस्वी के अलावा पृथ्वी शा ने 32 रन की पारी खेली जबकि अरमान जाफर ने 36 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 रन की पारी खेली तो वहीं सरफराज खान ने 23 रन की पारी खेली जबकि तुषार देशपांडे ने अपनी टीम के लिए 24 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *