RAI के सीईओ कुमार राजगोपालन ने कहा त्योहारी सीजन के निकट होने मॉडर्न रिटेल पर से देशभर पाबंदिया हटाए जाने से आने वाले समय में बिक्री में उल्लेखनीय रिकवरी की गुंजाइश नजर आ रही है। इससे सुचारु ऑपरेशन्स एवं सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद है।
नई दिल्ली, पीटीआइ। रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (RAI) ने मंगलवार को कहा कि देशभर में जुलाई में रिटेल बिक्री में रिकवरी देखने को मिली। यह अब जुलाई, 2019 के करीब 72 फीसद के आसपास पहुंच गई है। रिटेलर्स के संगठनों के मुताबिक जून, 2021 में महामारी से पहले के समय की तुलना में रिटेल बिक्री में रिकवरी 50 फीसद के आसपास थी। RAI द्वारा हाल में कराए गए सर्वे के मुताबिक दक्षिण भारत में रिटेल बिजनेसेज में जुलाई 2021 में बिक्री का स्तर जुलाई 2019 की तुलना में 82 फीसद तक पहुंच गया है। यह आंकड़ा जून, 2021 में 50 फीसद पर था।
हालांकि, इस मामले में पश्चिम भारत में अभी थोड़ा सुधार आना बाकी है। पश्चिम भारत में जुलाई, 2019 की तुलना में जुलाई, 2021 में बिक्री में 57 फीसद तक की ही रिकवरी देखने को मिली।
RAI ने कहा, “इसकी बड़ी वजह महाराष्ट्र में लंबे समय तक रहीं पाबंदिया हैं। इससे राज्य में रिटेलर्स के बिजनेस पर असर देखने को मिला।”
कैटेगरी की बात की जाए तो क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स में जुलाई में सबसे अच्छी रिकवरी देखने को मिली। जुलाई, 2021 में महामारी से पहले की तुलना में बिक्री 97 फीसद पर रही।
हालांकि, जुलाई, 2021 में सलून सहित ब्यूटी और वेलनेस महामारी के पहले के समय की तुलना में 50 फीसद पर अपैरल की बिक्री 63 फीसद पर रही।
इन आंकड़ों को लेकर RAI के सीईओ कुमार राजगोपालन ने कहा, ”त्योहारी सीजन के निकट होने, मॉडर्न रिटेल पर से देशभर पाबंदिया हटाए जाने से आने वाले समय में बिक्री में उल्लेखनीय रिकवरी की गुंजाइश नजर आ रही है। इससे सुचारु ऑपरेशन्स एवं सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद है।”
RAI ने कहा कि रिटेल सेक्टर को खोले जाने से रिकवरी की उम्मीद है। संगठन ने कहा कि करोड़ों लोगों की रोजी-रोटी रिटेल इकोसिस्टम पर निर्भर है।