रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में शुद्ध लाभ में दोगुना से ज्यादा वृद्धि की सूचना दी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि इस साल जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी को 13227 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
नई दिल्ली, पीटीआइ। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में शुद्ध लाभ में दोगुना से ज्यादा वृद्धि की सूचना दी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि इस साल जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी को 13,227 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। पिछले साल जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी को 6,348 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। पेट्रोकेमिकल और कंज्यूमर बिजनेस में सुधार होने से कंपनी के शुद्ध लाभ में यह बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। आलोच्य तिमाही में कंपनी को 1,72,095 करोड़ रुपये की कुल आमदनी हुई। वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में कंपनी को 1,51,461 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी।