रिषभ पंत की कप्तानी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और रणजी ट्राफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वसीम जाफर ने कहा कि एक लीडर के तौर पर रिषभ पंत को अभी काफी कुछ सीखना है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। रिषभ पंत की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में पहले दो मैचों में मिली हार टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारी की लिहाज से ठीक तो नहीं है। रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया था और उनकी जगह केएल राहुल को कप्तान बनाया गया, लेकिन वो इस सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले इंजर्ड होकर टीम से बाहर हो गए और उनकी जगह फिर रिषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई। पंत को भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन वो जिस तरह से कप्तानी कर रहे हैं उससे उनकी इस प्रतिभा पर तो कम से कम सवाल उठ ही रहे हैं।
रिषभ पंत की कप्तानी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और रणजी ट्राफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वसीम जाफर ने कहा कि एक लीडर के तौर पर रिषभ पंत को अभी काफी कुछ सीखना है। आइपीएल में दिल्ली के लिए कप्तानी कर रहे रिषभ पंत को एक कप्तान के रूप में अपनी मानसिक दृढ़ता में सुधार करने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना है। जाफर ने कहा कि रिषभ पंत कठिन परिस्थिति में थोड़ा घबराते हैं और ये कुछ ऐसा है जो केवल अनुभव के साथ ही बेहतर हो सकता है।
रिषभ पंत ने दिल्ली में हुए मैच में चहल का उपयोग सही तरीके से नहीं कर पाए थे तो वहीं उन्होंने दूसरे मैच में उन्होंने अक्षर पटेल का इस्तेमाल सही वक्त पर नहीं किया और इसके लिए उनकी आलोचना भी हुई थी। जाफर से क्रिकइंफो के एक शो के दौरान पूछा गया कि क्यो वो अपनी रणनीतियों और योजनाओं को आसानी से बदलते हैं तो उन्होंने अपनी सहमति जाहिर की। उन्होंने कहा कि हमने आइपीएल में कुछ ऐसा ही देखा है, लेकिन मुझे लगता है कि वो जितनी ज्यादा कप्तानी करेंगे उतना ही बेहतर होते जाएंगे। वैसे इस लेवल पर जब मैच थोड़ा टाइट स्थिति में पहुंच जाता है तो वो थोड़ा घबरा जाते हैं जो सही नहीं है।