राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव रविवार को छपरा पहुंचे और रूपेश सिंह के परिजनों से मुलाकात की। इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रूपेश सिंह की पटना में 12 जनवरी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राज्य में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति और बढ़ते आपराध के मामले पर निशाना साध रहा है।
रूपेश सिंह के परिजनों से मिलने से पहले पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जी मैं आपसे हाथ जोड़ कर निवेदन करता हूं कि आप बिहार के लोगों को कीड़े-मकोड़े की तरह मरने से बचा लीजिए। तेजस्वी ने कहा कि रूपेश सिंह की हत्या के पांच दिन हो गए हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। डीजीपी कहते हैं कि 2019 से क्राइम रेट ज्यादा था और अब कम हो गया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार 16 साल से मुख्यमंत्री हैं। अगर पुलिस इस तरह से व्यवहार करेगी तो आप समझ सकते हैं कि राज्य की क्या स्थिति है। तेजस्वी ने कहा कि मैं जानता हूं कि आप एक कमजोर मुख्यमंत्री हैं और चोर दरवाजे से कुर्सी तक पहुंचे हैं, लेकिन अपराध को रोकना आपकी जबावदेही है।
राजद नेता ने कहा कि रोज हत्याएं हो रही हैं। अपराध हो रहा है। हाजीपुर में वकील की हत्या हो गई। मैं आपसे हाथ जोड़ कर विनती करता हूं कि बिहार की जनता को कीड़े-मकोड़े की तरह मरने मत दीजिए। गाजर-टमाटर की तरह काटा जा रहा है। ऐसे बलि मत चढ़ने दीजिए।