इस साल फरवरी माह के अंत से रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के मद्देनजर कई पश्चिमी देशों ने मास्को पर अनेक प्रतिबंध लगा दिए। इसके बावजूद रूस आगे बढ़ता रहा और अब यूक्रेन के उन चार इलाकों में जनमतसंग्रह करा रहा है जहां इसने कब्जा कर लिया है।
ओंटारियो, रायटर्स। यूक्रेन में रूस के कब्जे वाले चार इलाकों में जनमत संग्रह को लेकर कनाडा (Canada) ने रूस पर नए प्रतिबंध लागू करने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कनाडा कभी भी जनमत संग्रह के परिणामों को मंजूरी नहीं देगा और न ही यूक्रेनी इलाकों में रूस के अवैध कब्जे को मान्यता देगा। ट्रूडो ने बताया कि यूक्रेन में अवैध कब्जे व वहां जारी खून खराबा के लिए जिम्मेवार लोगों व संस्था पर प्रतिबंध लागू करने का हमने फैसला लिया है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यूक्रेन के लिए और अधिक सैन्य सहायता, ड्रोन कैमरा, सैटेलाइट इमेजरी, छोटे हथियार, गोला-बारूद और अन्य सहायता की घोषणा कर रहा हूं। इसमें डिमाइनिंग आपरेशन के लिए फंडिंग भी शामिल था।