कप्तानी का बंटवारा होने के बाद इस बात की उम्मीद की जा रही है कि अब टीम इंडिया और नई ऊंचाईयों को प्राप्त करेगी। अब टीम इंडिया के दोनों कप्तानी यानी कोहली और रोहित को पूर्व भारतीय क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू ने अहम सलाह दी है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम में अब दो कप्तान हैं जिसमें रोहित शर्मा के हाथ में वनडे व टी20 टीम की कमान है तो वहीं विराट कोहली अब टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। कप्तानी का बंटवारा होने के बाद इस बात की उम्मीद की जा रही है कि अब टीम इंडिया और नई ऊंचाईयों को प्राप्त करेगी। टीम इंडिया के दोनों कप्तानी यानी कोहली और रोहित को पूर्व भारतीय क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू ने अहम सलाह दी। आपको बता दें कि कपिल देव की कप्तानी में जब भारत ने पहली बार 1983 में वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था तब बलविंदर सिंह संधू उस टीम के सदस्य थे।
बलविंदर सिंह संधू ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को कपिल देव से सीख लेने की सलाह दी और कहा कि अगर कप्तान बनना है तो कपिल देव की तरह बनो। भारतीय क्रिकेट की तस्वीर साल 1983 वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद बदल गई थी और इसके असली नायक कपिल देव ही थे। उस जीत से प्रेरणा लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम में आए। बलविंदर सिंह संधू ने कहा कि आप कपिल देव की तरह बनो और उनकी तरह से फील्डिंग करो, कप्तानी करो।
संधू ने आगे कहा कि आप कपिल देव की तरह से कप्तानी करो और अगर ऐसा कर पाए तभी अगले साल जो टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा हम उसे जीत सकते हैं। यही नहीं इसके बाद साल 2023 में जो वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा हम उसे भी जीत सकते हैं। वहीं संधू से खिलाड़ियों को लेकर जो विवाद हुए उससे बारे में भी पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे जमाने में आज के दौर की तरह से सोशल मीडिया नहीं था, लेकिन विवाद खिलाड़ियों के खेल जीवन का हिस्सा होता था। खिलाड़ी खेलते हैं और आगे बढ़ते रहते हैं और ये सब चलता रहता है।