शो खतरों के खिलाड़ी अब बेहद अत्याचारी हो गया है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में रोहित शेट्टी ने कभी सबको पानी के ऊपर उल्टा लटका दिया तो कभी कंटेस्टेंट्स को करंट के झटके दे दिए। शिवांगी जोशी जन्नत जुबैर और चेतना पांडे का तो फोन ही तोड़ दिया गया।
नई दिल्ली, रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो खतरों के शिलाड़ी में कंटेस्टेंट्स की जान पर बन आई है। शो में इस हफ्ते से अत्याचारी वीक शुरू हो गया है। यानी सभी सेलेब्स को उनके लग्जरी होटल से बाहर निकालकर जंगल में बने टेंट में रहने के लिए छोड़ दिया गया है। जहां न चैन की नींद है और न ही चैन से खाने को खाना मिल रहा है। साथ ही ऐसे-ऐसे टास्क कराए जा रहे हैं कि सेलेब्स उस दिन को कोस रहे हैं जब उन्होंने इस शो के लिए हामी भरी थी।
पानी में उल्टा लटके कंटेस्टेंट्स
इस अत्याचारी वीक के अनुसार सभी कंटस्टेंट्स को बैक टू बैक दो टास्क करने थे। यानी पहले टास्क को जो तीन लोग क्वालीफाइ करेंगे सिर्फ वो ही अगले राउंड का टास्क कर पाएंगे। शो के शुरू होते ही रोहित शेट्टी ने सभी कंटेस्टेंट्स को पानी के ऊपर उल्टा लटका दिया। इनके पैर रस्सी से बंधे थे और सिर कपकपाती ठंड में पानी के ऊपर झूल रहा था। इस टास्क में खिलाड़ियों को पानी में अपना सिर डालना था। इस राउंड में शिवांगी जोशी, जन्नत जुबैर और चेतना पांडे आखिरी तक बची रहीं और आगे के स्टंट के लिए गईं। जबकि सबसे पहले सृति झा बाहर हुईं।
जन्नत को मिला लग्जरी टेंट
शिवांगी जोशी, जन्नत जुबैर और चेतना पांडे ने पहला टास्क किया। इस टास्क में उन्हें नंबर्स ढूंढकर फोन के लॉक खोलने थे। ऐसा न कर पाने पर रोहित शेट्टी एक्ट्रेसेस के फोन्स को श्रेडर में डालकर तोड़ दे रहे थे। टास्क के दौरान सभी एक्ट्रेसेस के फोन टूट गए, लेकिन जन्नत ने टास्क को काफी अच्छे से किया और इसलिए उन्हें इनाम के रूप में लग्जरी टेंट मिला। जबकि शिवांगी और चेतना को फियर फंदा मिल गया।
सेलेब्स ने खाए अजीब खानें
अगले टास्क में खिलाड़ियों को खाना खाकर टास्क जीतना था। यानी जो जितना ज्यादा खाना खाएगा वो ही विनर कहलाएगा, लेकिन खाने के नाम पर सेलेब्स को दुनिया भर की अजीब चीजें दी गईं। निशांत भट्ट और कनिका मान की तो उल्टियां छूट रही थीं। वहीं, रूबीना दिलैक, तुषार कालिया और प्रतीक सहजपाल ने टास्क को काफी अच्छे से किया और अगले राउंड के लिए गए।
करंट के झटकों पर निकली रुबीना की चीख
अगले पड़ाव पर सेलेब्स को जाड़ियों में परफॉर्म करना था, तो रूबीना ने निशांत को, प्रतीक ने राजीव को और तुषार ने मोहित को चुना। इस टास्क में सभी को करंट के झटके खाते हुए स्टंट करना था। जिसे पहले तुषार और मोहित ने किया। दोनों ने किसी तरह टास्क पूरा किया। इसके बाद रुबीना और निशांत गए। इन दोनों ने टास्क को अच्छे से किया, लेकिन करंट के झटकों ने रुबीना की चीखें निकाल दीं। आखिर में प्रतीक और राजीव गए, लेकिन दोनों टास्क पूरा नहीं कर पाए। इस राउंड को रूबीना और निशांत जीत गए। वहीं, प्रतीक और राजीव को फियर फंदा मिला और उन्हें अत्याचारी टेंट में जाना पड़ा।