पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी एक या दो दिन में पाकिस्तान के विदेश मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। जियो न्यूज़ के रिपोर्ट के अनुसार बिलावल भुट्टो और जरदारी कैबिनेट सदस्यों के शपथ के दौरान मौजूद थे।
इस्लामाबाद / लंदन, एजेंसी। पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी एक या दो दिन में पाकिस्तान के विदेश मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। जियो न्यूज़ के रिपोर्ट के अनुसार, बिलावल भुट्टो और जरदारी कैबिनेट सदस्यों के शपथ के दौरान मौजूद थे जो बीते मंगलवार को ली गयी थी, लेकिन वह उस वक़्त उन्होंने शपथ नहीं ली थी।
सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब (Marriyum Aurangzeb) ने पहले आश्वासन दिया था कि पीपीपी ( PPP) अध्यक्ष पाकिस्तान लौटने के बाद शपथ लेंगे। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता और कश्मीर मामलों और गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit Baltistan) पर प्रधानमंत्री के सलाहकार कमर जमां कैरा (Qamar Zaman Kaira) ने लंदन में पत्रकारों से बातचीत में पुष्टि की कि बिलावल एक या दो दिन में विदेश मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
जियो की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कमर जमां कैरा ने लंदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिलावल ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सुप्रीमो नवाज शरीफ के साथ राजनीतिक मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए दो बैठकें करने के बाद पाकिस्तान के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। मुलाकात के दौरान दोनों ने पाकिस्तान में ‘समग्र राजनीतिक स्थिति’ (overall political situation) पर चर्चा की और कसम खाई कि राजनीति और राष्ट्रीय हित से संबंधित सभी मुद्दों पर मिलकर काम करेंगे। दोनों ने नेता अपने संयुक्त बयान में इस बात पर सहमत हुए कि उन्होंने जब भी साथ काम किया है तो उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है।
लंदन में बिलावल भुट्टो और नवाज़ शरीफ़ की हुई मुलाकात
लंदन में अपनी बैठक में नवाज़ शरीफ़ और बिलावल ने सत्तारूढ़ गठबंधन के दो प्रमुख सहयोगी के रूप में ‘लोकतंत्र के लिए संवैधानिक जीत, कानून के शासन और संसद की सर्वोच्चता’ के बाद आगे के तरीकों पर चर्चा की और ‘राजनीति में आए सड़ांधता की मरम्मत’ के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की।
बैठक में सभी लोकतांत्रिक ताकतों की सहमति से भविष्य के लिए व्यापक रोडमैप और ‘लोकतंत्र के चार्टर’ पर छोड़े गए अधूरे काम पर भी चर्चा की गई। बयान में कहा गया है, ‘यह भी सहमति हुई कि नए चार्टर के लिए आगे के रास्ते पर विचार-मंथन करने के लिए उच्च स्तरीय शिखर सम्मेलन की आवश्यकता है।’
बयान में कहा गया, ‘एक मजबूत अहसास था कि पाकिस्तान के लोगों को विनाशकारी आर्थिक कुप्रबंधन और पीटीआई (Pakistan Tehreek-e-Insaf) सरकार की अभूतपूर्व अक्षमता से बहुत नुकसान हुआ है, इन सभी को संबोधित करने और मरम्मत करने की आवश्यकता है।’
जियो की रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि ऐसी अटकलें थीं कि पीपीपी सरकार में और हिस्सेदारी चाहती है, लेकिन बैठक से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि की कि बिलावल और नवाज शरीफ ने अपनी बैठकों के दौरान सीनेट, पंजाब के राज्यपाल या राष्ट्रपति पद से संबंधित किसी भी बात पर चर्चा नहीं की।
नवाज शरीफ लंदन में करवा रहे हैं इलाज
इस बैठक में नवाज शरीफ और बिलावल ने पकिस्तान के लिए एक साथ मिलकर काम करने का आश्वासन दिया। बैठक में भविष्य के लिए व्यापक रोड मैप बनाये गए और सभी अधूरे कामों की चर्चा की गई।
आपको मालूम हो कि नवाज शरीफ, जिनके खिलाफ पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की सरकार द्वारा कई भ्रष्टाचार के मामले शुरू किए गए थे। नवंबर 2019 में लाहौर उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति मिली थी जिस अनुमति के बाद वह लंदन के लिए रवाना हुए थे। और लंदन में अपना इलाज करवा रहे हैं।