बांगरमऊ क्षेत्र में गांव बहलोलपुर के सामने एक्सप्रेसवे पर लोडर का टायर पंचर हो गया। चालक पंकज और खलासी सैफ नीचे उतरकर टायर बदलने लगे। इसी बीच पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने लोडर में टक्कर मार दी। चालक पंकज कंटेनर में फंसकर 100 मीटर दूर तक घिसटता चला गया। उसका सिर धड़ से अलग हो गया।
उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर पंचर टायर बदलते समय कंटेनर ने लोडर को टक्कर मार दी। चालक कंटेनर में फंसकर 100 मीटर तक घिसटता चला गया। उसका सिर धड़ से अलग होने के कारण शव क्षत-विक्षत हो गया। वहीं, चपेट में आकर खलासी घायल हो गया। हादसा 19 मई रविवार रात बांगरमऊ के बहलोलपुर गांव के पास हुआ गोसाईगंज अमेठी नगर पंचायत के बाजार वार्ड में रहने वाले 25 वर्षीय लोडर चालक पंकज पुत्र रामसुमिरन लोडर चालक थे। रविवार रात वह कन्नौज के कोल्ड स्टोरेज से आलू लादकर लौट रहा था।
रात करीब 10:30 बजे बांगरमऊ क्षेत्र में गांव बहलोलपुर के सामने एक्सप्रेसवे पर लोडर का टायर पंचर हो गया। चालक पंकज और खलासी सैफ नीचे उतरकर टायर बदलने लगे। इसी बीच पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने लोडर में टक्कर मार दी। चालक पंकज कंटेनर में फंसकर 100 मीटर दूर तक घिसटता चला गया। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया लोडर चालक का करीब एक माह पूर्व विवाह हुआ था। उसकी मौत से पत्नी अन्नू, मां पूनम समेत अन्य स्वजन बेहाल हैं।