लखनऊ में गुडंबा छुइयापुरवा चौराहे के पास हुई घटना। वारदात को अंजाम देकर फायरिंग करते भागे बदमाश। पड़ोसी किराना व्यवसायी की बहादुरी से बदमाशों की प्लानिंग हुई फेल। खाली हाथ जान बचाकर भागे बदमाश। घायल किराना व्यवसायी को ट्रामा सेंटर में भर्ती।
लखनऊ, राजधानी के गुडंबा क्षेत्र स्थित सराफा व्यवसायी की दुकान पर शुक्रवार देर शाम असलहों से लैस बदमाश घुसे। बदमाशों ने व्यवसायी पर तमंचा तान दिया। तभी पड़ोसी दुकानदार किराना व्यवसायी दौड़े और बदमाशों से भिड़ गए। खुद को फंसता देख बदमाशों ने किराना व्यवसायी को गोली मार दी। गोली कान के पास लगी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। घायल किराना व्यवसायी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
बदमाशों से भिड़ा पड़ोसी, खुद को फंसता देख फायरिंग कर भागे: मामला गुडंबा थानाक्षेत्र के छुइयापुरवा का है। यहां सर्राफ अनुराग अवस्थी की अंजली ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। अनुराग के पड़ोस में ही पीयूष अग्रवाल की किराना की दुकान है। जानकारी के मुताबिक, देर शाम अनुराग की दुकान में चार युवक अंगूठी खरीदने के बहाने पहुंचे। अनुराग बाक्स से अंगूठी निकाल कर उन्हें दिखा रहे थे। इस बीच एक बदमाश ने अनुराग पर असलहा तान दिया और धमकाते हुए सारा माल बैग में भरने को कहा। इस बीच अपनी किराना दुकान बंद कर रहे पीयूष अग्रवाल की नजर अनुराग की दुकान पर पड़ी।
उन्होंने बदमाशों को अनुराग पर पिस्टल ताने देखा तो वह भागकर पहुंचा और एक को दबोच लिया। एक बदमाश को दबोचे पीयूष चीख-पुकार कर रहा था, तभी मौका पाते ही अनुराग ने दूसरे को पकड़ लिया। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े तब तक एक बदमाश ने पीयूष को धक्का देकर गिरा गया। दूसरे ने फायर झोंक दिया। गोली पीयूष के कान के पास लगी। खुद को फंसता देख बदमाशों ने ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग की और धमकाते हुए भाग निकलें। सूचना पर कुछ ही देर में डीसीपी उत्तरी रईश अख्तर, इंसेक्टर गुडंबा फरीद अहमद, जेसीबी क्राइम नीलाब्जा चौधरी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दुकान में लगे सीसी कैमरे की फुटेज कब्जे में ले ली है। सीसी कैमरे की मदद से बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है।
पीयूष की बहादुरी से टली लूट: जेसीपी नीलाब्जा चौधरी और आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि पीयूष बहुत ही बहादुर हैं। अपनी जान की परवाह किए बिना ही वह बदमाशों से भिड़ गए। पीयूष की बहादुरी से दुकान में लूटपाट होते बच गई। पीयूष, दौड़कर बदमाशों से न भिड़ते तो बड़ी घटना हो सकती थी। अधिकारियों पीयूष की बहादुरी की सराहना की।