बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता कहते हैं कि लोहिया संस्थान कि माड्यूलर ओटी का निरीक्षण कर नवीन तकनीक के बारे में जानकारी ले ली गई है। उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल की मदद से ओटी विकसित होगी।
लखनऊ, बलरामपुर अस्पताल में माड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाने को दिशा में काम शुरू हो गया है। शनिवार को बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता समेत डॉक्टरों की टीम ने लोहिया संस्थान की माड्यूलर ओटी का निरीक्षण कर तकनीकी खूबियां परखी। यहां के ओटी प्रभारी ने उपकरण और संशाधनों के बारे जानकारी दी।
जेम पोर्टल की मदद से माड्यूलर ओटी विकसित होगीः बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता कहते हैं कि लोहिया संस्थान कि माड्यूलर ओटी का निरीक्षण कर नवीन तकनीक के बारे में जानकारी ले ली गई है। उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल की मदद से ओटी विकसित होगी। 22 फरवरी को जेम पोर्टल में पंजीकृत कंपनी के इंजीनियर अस्पताल का निरीक्षण कर ओटी का मुआयना करेंगे। उसके बाद माड्यूलर ओटी विकसित होगी। अस्पताल में करीब 10 ऑपरेशन थिएटर हैं। इसमें आर्थोपैडिक्स, जनरल सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, नेत्र, प्लास्टिक सर्जरी समेत दूसरे विभाग के ऑपरेशन थिएटर का संचालन हो रहा है। अस्पताल में लगातार ऑपरेशन हो रहे हैं। माड्यूलर ऑपरेशन थिएटर से मरीजों में संक्रमण का खतरा कम होगा। उपकरण आधूनिक होंगे। इससे ऑपरेशन की सफलता दर में इजाफा होगा।