लखनऊ के भैंसा कुंड से भी गाड़ियां उठा ले गई क्रेन, फोटो वायरल

इंटरनेट मीडिया पर क्रेन की तस्वीरे वायरल हुई तो लोग लखनऊ पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाने लगे। मामला बढ़ता देख डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने ट्वीट कर कहा कि जाम लगने के कारण क्रेन वहां भेजी गई थी।

 

लखनऊ : राजधानी में मंगलवार को लखनऊ पुलिस और नगर निगम की संवेदनहीनता देखने को मिली। सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर लोग भैंसा कुंड पर शवों का अंतिम संस्कार करने गए थे। इसी बीच वहां क्रेन भेज दी गई और गाड़ियां उठानी शुरू कर दी गई। इंटरनेट मीडिया पर क्रेन की तस्वीरे वायरल हुई तो लोग लखनऊ पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाने लगे।

लोगों ने पूछा, चौड़ी सड़क पर कहां लग रहा जाम  :  मामला बढ़ता देख डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने ट्वीट कर कहा कि जाम लगने के कारण क्रेन वहां भेजी गई थी। डीसीपी के ट्वीट पर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए और उनसे पूछा गया कि चौड़ी सड़क पर जाम कहाँ दिख रहा है। लगातार उठ रहे सवालों से डीसीपी नाराज हो गईं और उन्होंने इसे अफवाह करार देते हुए एफआइआर दर्ज करने की बात कही। इंटरनेट मीडिया पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की और बताया कि अभी तक तीन लोगों की गाड़ियां उठाई गई हैं। इसके बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई और पीड़ितों का ब्यौरा मांगने लगी। उधर, मामले कि गंभीरता को देखते हुए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी भैंसा कुंड पहुँचे और छानबीन की।

बोले पुल‍िस आयुक्‍त, क‍िसी का चालान नहीं क‍िया :  इसके बाद वहां से गाड़ियां नहीं उठाने के निर्देश जारी किए गए। दूसरी ओर, पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने कहा कि भैंसा कुंड पर यातायात बाधित न हो, इसलिए गाड़ी को रोड से हटाकर किनारे किया गया था। अगर किसी वाहन से चालान या सम्मन शुल्क लिया गया हो तो लोग लखनऊ पुलिस ट्रैफिक हेल्पलाइन 9454405155 पर सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *