कनाडा के अम्बेसडर द्वारा कहा गया कि लखनऊ शहर देश के सबसे स्वच्छ शहर में से एक है। मंत्री ने लगभग 8000 उपस्थित व्यक्तियों की महारैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली 1090 चौराहे से प्रारम्भ होकर नगर निगम मुख्यालय लालबाग पर समाप्त हुई।
लखनऊ, भारत सरकार के अत्यंत महत्वकांक्षी कार्यक्रम ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अंतर्गत स्वच्छता को बढ़ावा देने और शहरों को कचरा मुक्त बनाये जाने के उद्देश्य से ‘स्वच्छ अमृत महोत्सव’ के तहत 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक के पखवाड़े में विभिन्न गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। इस महोत्सव के अनुक्रम में 24 सितंबर को देश के प्रत्येक शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, पर्यटन स्थल, समुद्र तट इत्यादि स्थानों को कचरा मुक्त बनाये जाने के लिए युवाओं की सहभागिता से ’इंडियन स्वच्छता लीग’ प्रतियोगिता के रूप में आयोजित की जाएंगी।
स्वच्छता महारैली निकली
इस क्रम में लखनऊ नगर निगम द्वारा ‘इंडियन स्वच्छता लीग’ के अंतर्गत ‘स्वच्छता महारैली’ का आयोजन शनिवार को सुबह सात बजे से 1090 चौराहा गोमती नगर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा रहे। महापौर संयुक्ता भाटिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। महारैली में नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह व अन्य मौजूद रहे। मंच का संचालन अपर नगर आयुक्त अभय कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।
लखनऊ को नंबर-1 बनाने की तैयारी
महापौर ने कहा कि यह शहर ‘इंडियन स्वछता लीग’ में भागीदारी के लिए तत्पर हैं और स्वच्छता के लिए युवाओं के बीच सहयोग को मजबूत करने में आपके समर्थन की ईमानदारी से सराहना करते हैं। अपील की गई कि स्वच्छता के संदेश को प्रसारित करते हुए लखनऊ को नंबर-1 पर लाने के लिए अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सभी नागरिको द्वारा एकजुट होकर कार्य करना है। स्वच्छ और सुंदर होने से लखनऊ शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिससे शहर की सम्पन्नता बढ़ेगी और रोजगार के नये अवसर प्राप्त होगे, साथ ही पर्यटन से जुड़े अन्य व्यापार व सेवाओं का विकास होगा।
यूपी को मिला था प्रथम स्थान
सम्पूर्ण देश में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में लखनऊ द्वारा अन्य शहरों के साथ प्रतिभाग किया गया था, जिसमें राष्ट्रीय रैकिंग में कम्पटीशन बढ़ जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया गया था और नगर निगम लखनऊ को ‘बेस्ट स्टेट कैपिटल सिटी इन सिटीजन फीडबैक’ और ‘गॉर्बेज फ्री सिटी’ में स्टार रेटिंग 3 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई थी। नगर निगम लखनऊ को राष्ट्रीय स्तर पर पूर्व वर्ष में 12वीं रैंक प्राप्त हुई।
स्वच्छता के प्रति जनसहभागिता
विभिन्न प्रयासों के फलस्वरूप ही पूर्व स्वच्छता रैंकिंग में गत वर्षो में लखनऊ 269 से 121वें स्थान तथा उसके पश्चात 12वें स्थान पर आया था। सभी के मिलकर मेहनत किए जाने से शहर के 590 गार्बेज प्वाइंट को कम करते हुए 110 कर दिया गया है। निरन्तर इस प्रकार से परिश्रम, जनसहयोग एवं जागरुकता होगी तो अवश्य ही लखनऊ देश में स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान पर आयेगा। यह महारैली स्वच्छता के प्रति जनसहभागिता व जागरुकता बढ़ाने तथा लखनऊ को स्वच्छ बनाने के प्रयासों में से एक है।
सफाई का सर्वोपरि दायित्व नागरिकों का
नगर विकास मंत्री एके.शर्मा ने कहा कि सफाई का सर्वोपरि दायित्व स्थानीय निवासियों का है। देश व प्रदेश को स्वच्छ रखने का महात्मा गांधी जी, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का सपना हमको साकार करना है। कहा कि शहर के अवशेष बचे गार्बेज के 110 प्वांइट को भी शून्य किया जाना है। उ.प्र. सरकार द्वारा शहरों के विकास व स्वच्छता के लिए पंचामृत योजना चलायी जा रही है।
योजना में मार्गों के डिवाइडर, चौराहो, पार्को, बगीचो व जलाशय (वॉटर बॉडीज) के संरक्षण व सुन्दरीकरण का लक्ष्य रखा गया है तथा अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है। इन कार्यों को इस स्वच्छता पखवाड़े में किया जा रहा है। मा. मंत्री जी द्वारा समस्त उपस्थित व्यक्तियों को संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया गया कि हमे जहां भी गंदगी दिखायी देगी वहां स्वयं सफाई का कार्य करेंगे। सफाई का चौकीदार/गॉर्ड बनते हुए गंदगी करने वालो को भी रोकना होगा तथा सभी को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है।