लखनऊ नगर निगम ने निर्देश जारी किया है कि अगर खाली भूखंड पर कूड़ा मिला तो मालिक पर हाउस टैक्स के साथ जुर्माना लगाया जाएगा। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि खाली भूखंडों पर कूड़ा एकत्र करने की परंपरा सी बनती जा रही है।
लखनऊ, खाली भूखंडों पर एकत्र हो रहे कूड़े से निपटने के लिए नगर निगम ने नई योजना बनाई है। अगर भूखंड पर कूड़ा पाया गया तो उसके मालिक को उसका जुर्माना भरने की नोटिस तो जाएगी, लेकिन साथ में हाउस टैक्स के बिल में भी यह जुर्माना जुड़ जाएगा। नगर निगम उस भूखंड मालिकों के हाउस टैक्स बिल में भी जुर्माने की रकम को जोड़ने जा रहा है, जिन्होंने पिछले साल लगाए गए जुर्माने की रकम को अदा नहीं किया है।
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि खाली भूखंडों पर कूड़ा एकत्र करने की परंपरा सी बनती जा रही है, जिसे हटाने के बाद फिर से कूड़ा एकत्र हो जाता है। पिछले साल ही कई लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया था, जिनके भूखंड पर कूड़ा व मलबा पाया गया था लेकिन अधिकांश ने जुर्माने की रकम अदा नहीं की थी। अब नगर निगम उनके हाउस टैक्स के बिल में जुर्माने की रकम को भेजने जा रहा है। इसी तरह अब किसी भी भूखंड पर कूड़ा पाया गया तो उसके मालिक को जुर्माने की रकम को जोड़कर हाउस टैक्स का बिल भेजा जाएगा।
गोमतीनगर समेत हर कालोनी में खाली भूखंडः कुछ साल पहले गोमतीनगर जैसी पाश कालोनी में ही दस हजार खाली भूखंडों को चिंहित किया गया था और यहां की आवासीय महासमिति ने भूखंडों का आवंटन रद करने तक की मांग की थी। ऐसा ही हाल एलडीए की अन्य कालोनियों के साथ अनियोजित कालोनियों का भी है, जहां लोगों ने भूखंड तो खरीद रखा है लेकिन डेढ़ दशक से वहां कोई निर्माण नहीं कराया है। भूखंड पर कब्जा न हो, इसके लिए उसके मालिक कूड़ा पडऩे का विरोध तक नहीं करते हैं लेकिन उससे गंदगी बनी रहती है।