लखनऊ पुलिस ने कार से बरामद किए 10 लाख रुपये, व्यापारी नहीं दे सका ब्यौरा

चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक कैश रुपये शराब इत्यादि की धरपकड़ भी तेज हो गई है। शनिवार को राजधानी के हजरतगंज में पुलिस ने देर शाम परिवर्तन चौक के पास चेकिंग के दौरान व्यवसायी बच्चू सिंह की कार से 10 लाख रुपये बरामद किए।

 

लखनऊ ।  यूपी में पहले चरण का मतदान शुरू होने में अब चंद दिन रह गए हैं। ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक कैश रुपये, शराब इत्यादि की धरपकड़ भी तेज हो गई है। शनिवार को राजधानी के हजरतगंज में पुलिस ने देर शाम परिवर्तन चौक के पास चेकिंग के दौरान व्यवसायी बच्चू सिंह की कार से 10 लाख रुपये बरामद किए। रुपयों का ब्योरा न दे पाने पर पुलिस ने उसे जब्त कर लिया और फ्लाइंग स्क्वायड टीम को सूचना दी। फ्लाइंग स्क्वायड और आयकर विभाग की टीम देर रात तक रुपयों के बारे में जांच करती रही।

इंस्पेक्टर हजरतगंज श्यामबाबू शुक्ला के मुताबिक पुलिस टीम के साथ शनिवार देर शाम परिवर्तन चौक चौराहे पर थी। इस दौरान वहां से गुरजने वाले संदिग्ध लोगों और वाहनों की पुलिस बल के साथ चेकिंग की जा रही थी।  चेकिंग के दौरान एक कार को रोकने का प्रयास किया गया। इर पर चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। उसे रोका गया। कार की तलाशी ली गई तो एक पालीथीन में 10 लाख रुपये मिले। रुपयों के बारे में कार सवार बच्चू सिंह निवासी हरिओम नगर से पूछताछ की गई तो वह सटीक जानकारी नहीं दे सके। इसके बाद रुपया जब्त कर फ्लाइंग स्क्वायड टीम को सूचना दी गई। फ्लाइंग स्क्वायड और आयकर विभाग की टीम अब रुपयों के बारे में पड़ताल कर रही है। आशंका है कि इन रुपयों का चुनाव के दौरान इस्तेमाल किया जाना था। पूरे मामले की पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की निगरानी पहले से अधिक बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *