संदिग्ध हालात में अलीगंज शिवलोक कालोनी में शांति वाटिका गेस्ट हाउस के केयर टेकर 25 वर्षीय अनेश कुमार की मौत हो गई। कमरे में बेड पर औंधे मुंह उनका शव पड़ा मिला। पुलिस को कमरे में एक अंगीठी मिली है। जिसमें कोयला धधक रहा था।
लखनऊ । संदिग्ध हालात में अलीगंज शिवलोक कालोनी में शांति वाटिका गेस्ट हाउस के केयर टेकर 25 वर्षीय अनेश कुमार की मौत हो गई। कमरे में बेड पर औंधे मुंह उनका शव पड़ा मिला। पुलिस को कमरे में एक अंगीठी मिली है। जिसमें कोयला धधक रहा था। आशंका है कि कोयले की आग से दम घुटने के कारण मौत हुई है। हालांकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।
बाराबंकी के सराय सिकंदर में रहने वाले अनेश कुमार यहां शिवलोक कालोनी स्थति शांति वाटिका लान एवं गेस्ट हाउस के केयर टेकर थे। बुधवार सुबह अनेश के देर तक सोकर न उठने पर कर्मचारी काफी देर तक उनका दरवाजा खटखटाते रहे। कोई उत्तर न मिलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा। कमरे में पहुंचे तो औंधे मुंह अनेश का बिस्तर पर पड़े थे। कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी और अनेश को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अलीगंज पुलिस बल के साथ पहुंचे। इंस्पेक्टर अलीगंज ने बताया कि अनेश के परिवारीजन को सूचना दे गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अनेश का किसी से कोई विवाद नहीं था।
दम घुटने से मौत की आशंकाः इंस्पेक्टर ने बताया कि कमरे में अंगीठी में कोयला था। रात में अनेश ने कोयला जलाकर कमरे में रखा और दरवाजा बंद कर लिया। कमरे में वेंटीलेशन भी नहीं है। बिस्तर पर उल्टी भी पड़ी थी। गले में कोयले के कार्बन जमने अथवा दम घुटने से मौत की आशंका है।