लखनऊ में तेज रफ्तार वैगनआर कार से कुचलकर नगर निगम के संविदा कर्मी डाला चालक रामू (27) की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिवारीजनों और मृतक के साथी कर्मचारियों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया।
लखनऊ, गोमतीनगर में कैप्टन मनोज पांडेय चौराहे के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार वैगनआर कार से कुचलकर नगर निगम के संविदा कर्मी डाला चालक रामू (27) की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिवारीजनों और मृतक के साथी कर्मचारियों ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया। उन्होंने कार सवारों पर जानबूझकर रामू को कुचलकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कार सवारों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।
बाराबंकी के देहुआ निवासी रामू नगर निगम में संविदा पर डाला चालक थे। उनके साथी विपुल सिंह के मुताबिक मंगलवार सुबह रामू कैप्टन मनोज पांडेय चौराहे के पास डाला लेकर पहुंचे। वहां डाला खड़ा कर दिया। सफाई कर्मी डाले में कूड़ा डाल रहे थे और रामू सड़क किनारे बैठा था। इस बीच तेज रफ्तार वैगनआर कार सवारों ने रामू को टक्कर मार दी। टक्कर से रामू गंभीर रूप से घायल हो गया। कार सवारों ने भागने का प्रयास किया तो साथी कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें पुलिस के सिपुर्द कर रामू को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, डाक्टरों ने रामू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रामू के परिवारीजन और अन्य साथी गोमतीनगर थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपितों के खिलाफ हत्या की धाराओं में कार्यवाई और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। बवाल की सूचना पर पुलिस और नगर निगम के जोनल समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। उन्होंने हंगामा कर रहे सफाई कर्मियों को आरोपितों के खिलाफ कार्यवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। विपुल ने बताया कि रामू के परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं। इंस्पेक्टर गोमतीनगर केके तिवारी ने बताया कि कार सवारों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। परिवार वाले जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर सभी बिंदुओं की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
बिना शिकायत के कूड़ा उठाने से मना करने पर कार से कुचला: विपुल ने बताया कि सुबह जब रामू ड्यूटी पर आया था वह क्षेत्र स्थित एसआरएस माल के डाले में कूड़ा भरवा रहा था। इस बीच तीन युवक वैगनआर कार से पहुंचे उन्होंने रामू से कूड़ा उठाने के लिए कहा। रामू ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कूड़े के लिए कहीं शिकायत की है अथवा उठवाने के लिए जानकारी दी है। युवकों ने कहा नहीं। इस पर रामू ने कहा कि वह पहले जो काल आयी हैं वहां कूड़ा उठाएंगे। इस पर युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और धमकी देते हुए चले गए। कुछ देर बाद वही कार सवार पहुंचे और रामू को कुचल कर मार दिया।