26 दिसंबर को जौनपुर से इलाज करवाने के लिए केजीएमयू आए एक व्यक्ति और उनके तीमारदार में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। कांटैक्ट ट्रेसिंग में आए चार व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से गोमती नगर निवासी संक्रमित के परिवार के दो सदस्य और दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
लखनऊ, कोरोनावायरस का प्रकोप बदस्तूर जारी है। शनिवार और रविवार को राजधानी में कोरोना के 16 मामले सामने आए हैं। इनमें दुबई से अलग-अलग तिथियों में लौटे दो यात्री, रेलवे स्टेशन पर झारखंड से आए एक यात्री, मुंबई और हमीरपुर से आए दो अलग अलग व्यक्तियों समेत राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले अन्य 10 लोग शामिल हैं। एक मरीज में कोरोना की दूसरी बार रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि 25 दिसंबर को झारखंड से रेल यात्रा कर आए एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एक जवान की कमांड अस्पताल में जांच के दौरान रिपोर्ट पाजिटिव आई है। दुबई से 19 दिसंबर को आए एक यात्री में कोरोनावायरस के लक्षण नहीं थे। 25 दिसंबर को उनकी रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। इसके अलावा मुंबई से आए एक व्यक्ति और अस्पताल में इलाज करवाने आए एक अन्य व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
26 दिसंबर को जौनपुर से इलाज करवाने के लिए केजीएमयू आए एक व्यक्ति और उनके तीमारदार में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा कांटैक्ट ट्रेसिंग में आए चार अलग अलग व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से गोमती नगर निवासी संक्रमित के परिवार के दो सदस्य और दो अन्य व्यक्ति शामिल हैं। इनके अलावा दुबई और हमीरपुर से से यात्रा करके आए दो व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई। राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एमबीबीएस की एक छात्रा में भी कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। योगेश के अनुसार सभी पाजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है और संक्रमित व्यक्तियों के नमूने जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।