लखनऊ में न्‍यू ईयर पार्टी के ल‍िए गाइडलाइन जारी, डीएम ने द‍िए सख्‍ती से पालन कराने का न‍िर्देश

घर पर ही मनाए पार्टी रात 11 बजे बंद हो जाएंगे होटल। कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने को डीएम ने दिए निर्देश। मास्‍क नहीं पहनने वालों के खिलाफ होगी सख्‍ती। बिना मास्‍क पहने लोगों को सामान देने वाले दुकानदारों पर लगाया जाएगा जुर्माना।

 

लखनऊ,  राजधानी में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के चलते प्रशासन ने कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। नए साल की पार्टी की तैयारी कर रहे लोगों को निराशा भरी खबर है। जैसा कि प्रशासन ने पहले ही कहा था रात 11 बजे के बाद बार, होटल और रेस्टोरेंट किसी भी हालत में नहीं खुलेंगे। इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल का सड़क से लेकर बाजारों तक सख्ती से पालन होगा। जहां कहीं भी लोग बिना मास्‍क के मिलेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। कोरोना वायरस के राजधानी में मरीज लगातार मिलते जा रहे हैं। तीन दिन पहले ही राज्य सरकार ने रात कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है। रात 11:00 बजे के बाद किसी भी तरह की गतिविधियां संचालित नहीं होने दी जाएंगी। सुबह पांच बजे तक रात कर्फ्यू जारी रहेगा।

इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाओं के संचालन की अनुमति होगी। दवाई और अन्य जरूरी जीवन रक्षक सामानों की बिक्री ही अनुमन्य होगी। इसके अलावा क‍िसी भी प्रकार की रात की गतिविधियां संचालित नहीं की जाएंगी। न्‍यू ईयर पर 31 दिसंबर की रात देर तक पार्टियों का दौर चलता है हजारों की भीड़ एक साथ जमा होती है और नए साल का स्वागत करती है। मगर इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा। कोरोना प्रोटोकाल के तहत प्रशासन ने रात 11 बजे के बाद होटल रेस्टोरेंट बार या किसी तरह की सार्वजनिक पार्टी पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

डीएम अभिषेक प्रकाश की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए रात्रि‍ कर्फ्यू  का पूरी तरह पालन किया जाएगा। इसलिए निर्धारित अवधि तक ही होटल बार रेस्टोरेंट और अन्य संस्थानों को खुलने की अनुमति होगी। निर्धारित अवधि के बाद अगर किसी संस्थान में किसी तरह की गतिविधियां संचालित होती पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई जाएगी। इसी तरह शहर के व्यापारियों और प्रमुख बाजारों को भी निर्देश जारी किए गए हैं। बिना मास्‍क पहने लोगों को दुकानों में कतई प्रवेश नहीं दिया जाए। दुकानों पर सैनेटाइजर रखा जाए और कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन हो।

इसी तरह शापिंग माल संचालकों को भी प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग के बाद ही अंदर आने को कहा गया है। प्रशासन के फैसले से होटल बार और रेस्टोरेंट संचालकों में निराशा छा गई है। एक होटल बार संचालक का कहना है कि दो साल से लगातार कोरोना वायरस के कारण हम लोग मंदी की मार झेल रहे हैं। इस बार उम्मीद जगी थी, लेक‍िन इस बार भी नए साल की पार्टी में खलल पड़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *