लखनऊ में पीएम नरेंद्र मोदी ने देखा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संघर्ष,

पूर्वांचल में जापानी इंसेफेलाइटिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रहार और संघर्ष का वीडियो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देखा। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने डाक्यूमेंट्री के साथ ही नगर निगम की ओर से लगाए गए स्टाल को देखा।

 

गोरखपुर,  दिमागी बुखार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रहार और संघर्ष का वीडियो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देखा। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने डाक्यूमेंट्री के साथ ही नगर निगम की ओर से लगाए गए स्टाल को देखा। शानदार डाक्यूमेंट्री तैयार कराने पर नगर आयुक्त अविनाश सिंह की अफसरों ने तारीफ की।

दिमागी बुखार से हजारों बच्‍चों की जाती थी जान

वर्ष 1978 से वर्ष 1998 तक गोरखपुर के साथ ही पूर्वांचल और बिहार के कई जिलों में दिमागी बुखार ने हजारों बच्‍चों की जान ली थी। सांसद बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया और बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में इलाज की व्यवस्था कराई। साथ ही स्व’छता पर बजट बढ़ाकर बच्‍चों को दिमागी बुखार से बचाया। वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद दिमागी बुखार के खिलाफ अभियान में और तेजी आयी। योगी आदित्यनाथ के संघर्ष पर नगर आयुक्त अविनाश सिंह के निर्देशन में नगर निगम प्रशासन और 10 विभागों ने मिलकर एक डाक्यूमेंट्री तैयार की थी। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रधानमंत्री ने नगर निगम के स्टाल पर लगाए गए इंसेफ्लाइटिस को लेकर बनाए गए माडल को भी देखा।

जल्द शहर में आएंगी इलेक्ट्रिक बसें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। शहर में जल्द ही 20 बसें आ जाएंगी। 21 अक्टूबर से बसों को चलाने की शुरुआत हो सकती है। इलेक्ट्रिक बसों का किराया भी तय हो चुका है। रूट बढ़ाने पर अभी अफसरों में मंथन चल रहा है। अफसरों का कहना है कि पहले से तय रूट में कई महत्वपूर्ण स्थान छूट रहे हैं। इसे देखते हुए रूट में संशोधन पर बात की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संघर्ष पर बनाई गई डाक्यूमेंट्री को खूब मिली वाहवाही

महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि नगर निगम की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संघर्ष पर बनाई गई डाक्यूमेंट्री को खूब वाहवाही मिली है। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने विशेष प्रयास कर इसे तैयार कराया है। प्रधानमंत्री ने इलेक्ट्रिक बसों को रवाना कर दिया है। अब इसी महीने शहर में इलेक्ट्रिक बसें चलने लगेंगी। मेयर काउंसिल की लखनऊ में हुई बैठक में स्व’छता और विकास कार्यों पर चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *