लखनऊ में फर्नीचर व्यवसायी पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर

प्राथमिक जांच में रंजिश की बात सामने आ रही है। शाहिद से किसी की रंजिश थी। उसके के चलते उसे गोली मारी गई है। हालांकि घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी जांच-पड़ताल की।

 

लखनऊ,  इंदिरानगर में पिकनिक स्पाट रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने सोमवार देर रात स्कूटी सवार फर्नीचर व्यवसायी शाहिद पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। चार गोलियां लगने से शाहिद मौके पर ही गिर पड़े। उन्हें गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद बाइक सवार बदमाश भाग निकले।

 

जुगौली के रहने वाले फर्नीचर व्यवसायी शाहिद सोमवार देर रात स्कूटी से घर लौट रहे थे। देर रात पिकनिक स्पाट रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका। शाहिद जबतक कुछ समझते बदमाशों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली लगने से शाहिद मौके पर ही गिर पड़े। ताबड़तोड़ गोलियां चलने से इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर इंदिरानगर इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। शाहिद को लोहिया ले जाया गया। जहां, डाक्टरों ने उनके उनके सिर, गर्दन और सीने में चार गोलियां लगने की पुष्टि की।

हालत नाजुक देख शाहिद को ट्रामा रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि पड़ताल में पता चला कि शाहिद चांदन गांव में रहने वाले अपने दोस्त से मिलकर स्कूटी से घर जा रहे थे। शाहिद यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। घटना की रंजिश, रुपयों के विवाद समेत कई अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। घटनास्थल के आस पास और मुख्य मार्ग पर लगे सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। बदमाशों की तलाश में चार टीमें पुलिस की लगाई गई हैं।

 

प्राथमिक जांच में रंजिश की बात आई सामने : एडीसीपी उत्तरी ने बताया कि प्राथमिक जांच में रंजिश की बात सामने आ रही है। शाहिद से किसी की रंजिश थी। उसके के चलते उसे गोली मारी गई है। हालांकि घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे और शाहिद के परिवार वाले जो तहरीर देंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी बुलाई गई है। फोरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य संकलन का काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *