दुबग्गा और सीतापुर रोड स्थित नवीन फल एवं सब्जी मंडी में फलों की बिक्री के लिए आठ से दो बजे का समय तय किया है। मंगलवार को आने वाली भीड़ के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
लखनऊ, कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस देख मंडी प्रशासन नवरात्र को लेकर और सतर्क हो रहा है। फिलहाल दुबग्गा और सीतापुर रोड स्थित नवीन फल एवं सब्जी मंडी में फलों की बिक्री के लिए आठ से दो बजे का समय तय किया है। मंगलवार को आने वाली भीड़ के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। भीड़ को देख अगर जरूरी हुआ तो समय सीमा में बदलाव किया जा सकता है। सब्जी और फल बिक्री का समय में मामूली अंतर रखा गया है जिससे अचानक मंडी में खरीदार न उमड़ सकें।
सब्जी बिक्री का समय-सुबह पांच से पूर्वाह्न 11 बजे
फल बिक्री का वक्त-सुबह आठ से दो बजे तक
नवरात्र मंगलवार से शुरू हो रहे हैं। इस दौरान फल मंडी में भीड़ जुटती है। कल की भीड़ देखने के बाद आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। अगर लोग ज्यादा आए तो बिक्री के समय में बदलाव किया जा सकता है। आढ़तियों को विशेष हिदायत दे दी गई है। कोराेना गाइडलाइन का अनुपालन न मिला तो कार्रवाई की जाएगी। -संजय सिंह, सचिव मंडी