लखनऊ में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन फारेंसिक इंस्टीट्यूट में शटरिंग ढही, एक मजदूर की मौत; चार की हालत गंभीर

लखनऊ में निर्माणाधीन फारेंसिक इंस्टीट्यूट में शटरिंग गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

 

लखनऊ । सरोजनीनगर के दारोगाखेड़ा रनियापुर में निर्माणाधीन उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण एवं विधि विज्ञान इंस्टीट्यूट में सोमवार को छत ढाली जा रही थी। इस बीच एकाएक शटरिंग ढहने से सारा मलबा नीचे आ गया और पांच मजदूर दब गए। मजदूरों को मलबे से आनन फानन साथियों ने निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, से हालात नाजुक देख उन्हें ट्रामा भेज दिया गया। ट्रामा में एक की मौत हो गई जबकि चार की स्थिति गंभीर देख उन्हें भर्ती कर लिया गया। घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। उन्होंने तत्काल जिलाप्रशासन और पुलिस अफसरों के इलाज कराने के निर्देश दिए।

दारोगा खेड़ा रनियापुर मार्ग पर बीते कई से उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण एवं विधि विज्ञान इंस्टीट्यूट का निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार दोपहर इंस्टीट्यूट में छत ढलाई का काम कर रहा था। मजदूर मशीन में मसाला और गिट्टी की मिक्सिंग कराकर ऊपर भेजवा रहे थे। इस बीच एकाएक शटरिंग भरभरा कर गिर गई। शटरिंग गिरने से मसाले का मलबा भी नीचे आ गया और कई मजदूर दब गए। चीख-पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग और मजदूर दौड़े।

 

आनन फानन मजदूरों और लोगों ने जेसीबी की मदद से और हाथों से मलबा हटा कर दबे हुए मजदूरों को निकला और प्रसाद हास्पिटल लेकर पहुंचे। जहां, से हालात नाजुक देख उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। ट्रामा में मजदूर अकरम उर्फ अनवर अली को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल मजदूरों में सुमीर महली, पालूस, दुलाल, दिग्विजय हैं। इनका इलाज चल रहा है। मजदूर कहां के रहने वाले हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

बीते साल गृहमंत्री अमित शाह ने किया था उदघाटन : बीते साल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंस्टीट्यूट का उदघाटन किया था। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्रियों की मौजूद रहे थे। निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *