पीड़ित ने घर में कैडबरी के स्टाक का गोदाम बना रखा था। सुरक्षा के लिए घर में इंटर लाक और सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे। पता नहीं था कि इतना सब करने के बाद भी चोरी हो जाएगी। चोरी होने के दौरान उनकी पत्नी घर से बाहर गई हुईं थीं।
लखनऊ, चिनहट में चोर सोमवार रात कैडबरी के स्टाकिस्ट के घर से 20 लाख की चाकलेट चोरी कर ले गए। चोर घर में लगे सीसी कैमरे की डीवीआर भी उखाड़ ले गए। व्यापारी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आस-पार लगे सीसी फुटेज खंगाल रही है। ओमेक्स सिटी में व्यापारी राजेंद्र सिंह सिद्धू परिवार के साथ रहते हैं। उनका कहना है कि पड़ोस में रहने वाली शीलू सिंह ने उनको फोन करके चोरी होने की बात बताई थी।
पुलिस को सूचना देने के बाद जब व्यापारी घर पहुंचे तो मेन गेट बंद था, लेकिन अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। पुलिस का कहना है कि चोरों ने पहले मेनगेट का ताला तोड़ने का प्रयास किया, इसके बाद वह बाउंड्री वाल फांद कर घर के अंदर घुसे। यहां चोरों ने घर में रखे करीब 20 लाख रुपये की कैडबरी चाकलेट चुरा ले गए। साथ ही घर में रखा कीमती सामान भी समेट लिया। चोर सीसीटीवी से पहचान होने के डर से डीवीआर भी उखाड़ ले गए।
दो महीने पहले ही हुए थे शिफ्टः राजेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि दो महीने पहले ही वह पत्नी मोनिका सिंह के साथ ओमेक्स सिटी में शिफ्ट हुए थे। घर में कैडबरी के स्टाक का गोदाम बना रखा था। सुरक्षा के लिए घर में इंटर लाक और सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे। पता नहीं था कि इतना सब करने के बाद भी चोरी हो जाएगी। चोरी होने के दौरान उनकी पत्नी घर से बाहर गई हुईं थीं।
चोर डीवीआर साथ ले गए हैं, आस-पास के सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। – तेज बहादुर सिंह, इंस्पेक्टर, चिनहट