लखनऊ में शहीदपथ पर शनिवार देर रात हुआ हादसा। घटना से शहीदपथ पर लगा भीषण जाम। चालक और क्लीनर दोनों की जलकर मौत हो गई। अभी दोनों की शिनाख्त नही हो सकी है। ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
लखनऊ, शहीदपथ पर समिट बिल्डिंग के सामने शनिवार की देर रात करीब सवा एक बजे तेज रफ्तार डंपर आगे चल रहे ट्रक में घुस गया। हादसे के तुरंंत बाद डंपर में भीषण आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। डंपर के केबिन में फंसकर चालक और साथ बैठे उसके क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो गई। हालांकि अभी तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर कानपुर रोड से कमता की ओर जा रहा था। इस बीच समिट बिल्डिंग के सामने आगे चल रहे ट्रक में घुस गया। हादसे में डंपर और ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और आग लग गई।
देखते-देखते डंपर से विकराल लपटें निकले लगीं। केबिन में बैठे चालक और क्लीनर उसी में फंस गए। राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम और दमकल को सूचना दी।
सूचना मिलते ही गोमतीनगर फायर स्टेशन से दीवान बलिराज दो दमकल लेकर मौके पर पहुंचे। इस बीच इंस्पेक्टर विभूतिखंड भी वहां पहुंचे। दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।
इसके बाद गैस कटर से डंपर का केबिन काटकर रेस्क्यू शुरू किया। करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद दमकल कर्मी डंपर में फंसे लोगों को निकाल सके।
इंस्पेक्टर विभूतिखंड ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। हादसे के कारण शहीदपथ पर भीषण जाम लग गया।
देर रात तक डंपर को मुख्य मार्ग से हटवाने और जाम खुलवाने का काम पुलिस और दमकल कर्मी कर रहे थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि आगे चल रहे ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।