ताएक्वाडो जैसे खेलो में मगर अब सरकार की भागीदारी होने से इस तरह के खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे बच्चों में भी जोस नजर आ रहा है इसी उत्सह को देखते हुवे हम लोग ध्यान दे रहे है
लखनऊ : आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ ; राजधानी में खिलाड़ियों दिखाया अपना दम प्रथम अवध नेशनल ताईक्वाडो प्रियोगिता में सबसे अधिक खिलाड़ियों ने अपनी जीत हासिल की उसी सांखला में आज सोमवार को कई बच्चों ने भी अपनी जोर अजमाइस की जिसमे आज केडी, सिंह बाबू स्टेडियम प्रियोगिता के दौरान बिष्णु मिश्रा व नमन मिश्रा ने भी भाग लेकर ताएक्वाडो में अपनी जीत का परचम फहराया जिसके बाद दोनों बच्चों को मैडल देकर सम्मानित किया गया,
वही सनराइज अकादमी के सचिव – मुख्तार अहमद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इतना उत्साह नही दिखता था ताएक्वाडो जैसे खेलो में मगर अब सरकार की भागीदारी होने से इस तरह के खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे बच्चों में भी जोस नजर आ रहा है इसी उत्सह को देखते हुवे हम लोग ध्यान दे रहे है कि हमारे उत्तर प्रदेश के बच्चे भी नेशनल लेबिल पर खेलकर जीत दर्ज कराए !