लखनऊ व‍िकास प्राध‍िकरण के प्‍लाट लेने का सुनहरा अवसर, 121 भूखंड के ल‍िए पंजीकरण आज से

15 दिसंबर तक पंजीकरण खुला। 112.50 वर्ग मी. के भूखंड सबसे अधिक सेक्‍टर आइ सी व एन में। लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि अधिकांश भूखंड पहले ही लविप्रा द्वारा पंजीकरण के जरिए बेचे जा चुके हैं अब बचे हुए भूखंडों का पंजीकरण खोला गया है।

 

लखनऊ । हरदोई रोड स्थित लविप्रा की बसंत कुंज योजना में लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) में पंजीकरण 10 नवंबर से खोल रहा है। यह भूखंड बसंत कुंज योजना के सेक्टर सी, आइ, जे, एन और ओ में हैं। कुल भूखंड की संख्या 121 है, लेकिन डिमांड बसंत कुंज योजना में हमेशा अच्छी रही है। कई गुना आवेदन आए, जिससे लविप्रा को लॉटरी करानी पड़ी। लविप्रा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि अधिकांश भूखंड पहले ही लविप्रा द्वारा पंजीकरण के जरिए बेचे जा चुके हैं, अब बचे हुए भूखंडों का पंजीकरण खोला गया है। इनकी दरें प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से 26,880 रुपये रखी गई हैं।

 

उन्होंने बताया कि स्ववित्त पोषित किस्तों में धनराशि जमा करने का विकल्प देेने के साथ ही वार्षिक ब्याज सहित आठ त्रैमासिक किस्तो में भी भुगतान भूखंडों की कर सकेंगे। आवेदन पत्र एवं पंजीकरण धनराशि ऑन लाइन के माध्यम से ही स्वीकार लविप्रा करेगा। भूखंड दरों में 12 फीसद फ्री होल्ड सम्मिलित है। www.ldaonline.co.in पर 10 नवंबर से देखा जा सकता है। लविप्रा सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि सेक्टर सी में 200 वर्ग मीटर के दो, सेक्टर आइ में आठ, जे और एन में पांच पांच और सेक्टर ओ में सात भूखंड हैं। सेक्टर आइ में तीन सौ वर्ग मीटर के सात भूखंड हैं। वहीं सेक्टर सी में 162 वर्ग मीटर के पांच भूखंड हैं। 112.50 वर्ग मी. के भूखंड सेक्टर सी में बीस, सेक्टर आइ में 24, सेक्टर जे में तीन, सेक्टन एन में 20 और सेक्टर ओ में सात भूखंड हैं। इसी तरह 72 वर्ग मीटर वाले भूखंड सिर्फ दो सेक्टर में हैं, इनमें सेक्टर जे और सेक्टर ओ है, दोनों में चार चार भूखंड हैं।

कुछ इस पर भूखंड की कीमत : 300 वर्ग मीटर का भूखंड 80,64000 रुपये का है, 200 वर्ग मी. का भूखंड 5,37,6000 रुपये, 162 वर्ग मीटर का भूखंड 43,54560 रुपये, 112.50 रुपये 30,24000 रुपये और 72 वर्ग मीटर का भूखंड की कीमत 19,35360 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *