लेखपाल परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने वाले को STF ने किया गिरफ्तार

अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने वाले आरोपित को मेरठ की एसटीएफ टीम ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2018 में रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर दो साल्वर बैठाए थे।

 

मेरठ, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । मेरठ एसटीएफ की टीम ने गाजियाबाद के लोनी बस स्टैंड से राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित तरीके लाभ कमाने वाले से सुमित हेवा पुत्र सोहनपाल निवासी ग्राम हेवा. थाना छपरौली जनपद बागपत को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ थाना मझोला जनपद मुरादाबाद में मुकदमा हुआ था इस मुकदमे में आरोपित फरार चल रहा था।

2018 में दो साल्‍वर परीक्षा में बैठाए थेएएसपी एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि सुमित ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2018 में रेलवे ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में कुरूक्षेत्र हरियाणा के परीक्षा केंद्र पर दो साल्वर बैठाए थे। लेकिन वो दोनो ही बायोमैट्रिक में बाहर निकल गये थे। इस भर्ती परीक्षा में उसने कुल आठ साल्वर बैठाने के लिए अपने गांव के राहुल को 17 लाख एडवांस दिये थे।

jagran

इन्‍हें गिरफ्तार करके भेजा था जेलराहुल का संबंध नीरज निवासी सोनीपत, हरियाणा से है, जो राहुल के कहने पर बिहार एवं हरियाणा से साल्वर लेकर आता है। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के भी विभिन्न जनपदों में संचालित की जा रही थी, जिसमें भी साल्वर बैठाने की योजना बनायी थी। परीक्षा के समय ही उसे व उसके साथियों संजीत दहिया निवासी सोनीपत हरियाणा, नवीन मलिक निवासी सोनीपत हरियाणा, विकान्त निवासी हेवा, बागपत, गौरव निवासी बडौत बागपत, सचिन निवासी बडौत बागपत और अंकित निवासी बड़ौत बागपत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *