लोकसभा सीट जीतकर राजनाथ सिंह ने लगाई हैट्रिक, करीब 63 हजार वोटों से जीते

लोकसभा चुनाव के सियासी संग्राम में भाजपा के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह ने लखनऊ सीट से अपनी जीत की हैट्रिक लगा दी। वह अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा से करीब 63 हजार वोटों के अंतर से जीत गए। साथ ही मोहनलाल गंज सीट पर भाजपा उम्मीदवार कौशल किशोर को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा और वह जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गए। सपाई उम्मीदवार आरके चौधरी ने उन्हें पराजित कर दिया।गा दी। वह अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा से करीब 63 हजार वोटों के अंतर से जीत गए।

 

लखनऊ ; लोकसभा चुनाव के सियासी संग्राम में भाजपा के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह ने लखनऊ सीट से अपनी जीत की हैट्रिक लगा दी। वह अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा से करीब 63 हजार वोटों के अंतर से जीत गए। साथ ही मोहनलाल गंज सीट पर भाजपा उम्मीदवार कौशल किशोर को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा और वह जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गए। सपाई उम्मीदवार आरके चौधरी ने उन्हें पराजित कर दिया।

लखनऊ के चुनाव को लेकर माना जा रहा था कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस बार भी चुनाव जीत जाएंगे। ऐसा हुआ भी पर मुकाबला इस बार आसान नहीं रहा। इस बार उनका यह मार्जिन बुरी तरह से घटा। उन्होंने सपा उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा को करीब 63 हजार वोटों के अंतर से हराया। राजनाथ को करीब चार लाख जबकि रविदास को करीब 3 लाख 37 हजार वोट मिले। बाकी प्रत्याशी तो दोनों को मिले वोटों के आसपास भी नहीं फटक सके। उधर मोहनलाल गंज के मतदाताओं ने इस बार भारी उलटफेर कर दिया। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर हैट्रिक लगाने की आस में चुनावी मैदान में थे लेकिन वोटरों ने उनकी यह मंशा पूरी नहीं होने दी। इस सीट पर सपा के उम्मीदवार आरके चौधरी ने अपनी जीत का परचम फहरा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *