दो मरीज के किये सफल ऑपरेशन अस्पताल में लेजर प्राक्टोलोजी से सात मरीज़ों के हेमरायड और फिस्टुला के सफल आपरेशन किये गए।
आवाज –ए–लखनऊ ~ लखनऊ – कानपुर रोड स्थित लोक बंधु अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरू हो गई है। डॉक्टरों ने गुरुवार को मरीज 35 वर्षीय हेमलता और 31 वर्षीय शिव सोनी के गॉल ब्लेडर की पथरी का सफल ऑपरेशन किया। दोनों मरीजों की सेहत में सुधार है। अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक कोलीसिस्टेक्टोमी की सुविधा शुरू होने से मरीजों को बड़ी राहत मिली है। गॉल ब्लेडर की पथरी व हार्निया के मरीजों को दूसरे अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यह ऑपरेशन सर्जन डॉ. राजेश श्रीवास्तव, डॉ. राजेश, डॉ. सबी मज़हर और डॉ. अमित मिश्रा ने किया है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अन्य मरीज़ की स्क्रीनिंग हो गई है। अगले हफ्ते इनके भी आपरेशन किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले अस्पताल में लेजर प्राक्टोलोजी से सात मरीज़ों के हेमरायड और फिस्टुला के सफल आपरेशन किये गए। अस्पताल के निदेशक डॉ. नीलाम्बर श्रीवास्तव ने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है। निदेशक ने बताया कि अस्प्ताल में जल्द ही अपर जीआई इण्डोस्कोपी और यूरो सर्जरी की सुविधा शुरू की जाएगी।