राजधानी लखनऊ में नगर निगम आदेशो को अनदेखा करती रहती है जिससे शहर में खुले नालों में आये दिन गाये गिर जाती है
लख़नऊ: ( सुहैल खान ) उत्तर प्रदेश में एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गो कसी गाओ पर अत्याचार पर अंकुश लगाने के लिए काम कर रहे है वही गौ माता के लिए जगह जगह गौ साले भी बनवाई जा रही है, मगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लख़नऊ का ही बहुत बुरा हाल यहां तो जगह जगह गाओ को कूड़े के ढेर पर कचड़ा खाते मिल जाएगी बहुत चिंता जनक विषय है कि राजधानी लखनऊ में नगर निगम आदेशो को अनदेखा करती रहती है जिससे शहर में खुले नालों में आये दिन गाये गिर जाती है मगर नगर निगम निकालना तो दूर की बात नाला भी नही बंद करा पा रही है
नगर निगम जोन 6 अंतर्गत सुन्दर नगर में नाला खुला होने के कारण देर रात एक गाय नाले में गिर गई जिसको लोगो ने बाहर निकालने के लिए नगर निगम को भी सूचना की गई मगर कोई मद्दत न मिलने पर वही के स्थानिय निवासी अजित सिंह, शिवांग , मोहित , दीपू, प्रकाश ने मिलकर गाय को नाले से निकाल कर उसका जीवन बचाया कानी हाउस को सूचित किया वही के लोगो का कहना है, माननीय जी आदेश से कुछ नही होता आदेश वो हो जो काम हो नगर निगम ने टोल फ्री नम्बर तो जारी कर दिया गया मगर कभी उठता ही नही नगर निगम तो मुख्यमंत्री के आदेशों को हमेशा ठेंगा दिखता नजर आता है,