विराट कोहली बतौर कप्तान अपने आखिरी T20I मैच में बल्लेबाजी करने क्यों नहीं उतरे, खुद बताई वजह

नामीबिया के खिलाफ हुए मैच में रोहित शर्मा 56 रन बनाकर आउट हो गए और तीसरे नंबर पर सबको इंतजार था कि कोहली आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनकी जगह बल्लेबाजी के लिए इस क्रम पर सूर्यकुमार यादव आए।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। विराट कोहली ने नामिबिया के खिलाफ टी20 कप्तान के तौर पर भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला। इस मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और कोहली की कप्तानी में टीम को 9 विकेट से जीत का स्वाद चखने को मिला। विराट कोहली ने बतौर टी20 कप्तान भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच में जीत के साथ अपनी कप्तानी के सफर का समापन किया और ये उनका कप्तान के रूप में 50वां मैच भी था। वैसे इस मुकाबले में वो तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने नहीं आए और अपनी जगह सूर्यकुमार यादव को भेजा और इसकी वजह से क्रिकेट फैंस को थोड़ी निराशा हुई।

 

इस मैच में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 133 रन का लक्ष्य दिया था। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाजों रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को जबदस्त शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। इसके बाद रोहित शर्मा 56 रन बनाकर आउट हो गए और तीसरे नंबर पर सबको इंतजार था कि कोहली आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनकी जगह बल्लेबाजी के लिए इस क्रम पर सूर्यकुमार यादव आए। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर भारत को जीत दिला दी। केएल राहुल ने नाबाद 54 रन की जबकि सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 25 रन की पारी खेली।

अब विराट कोहली तीसरे नंबर पर खुद नहीं आकर सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी के लिए क्यों भेजा इसके बारे में उन्होंने खुद इसका खुलासा मैच के बाद किया। कोहली ने कहा कि सूर्यकुमार यादव को ज्यादा समय बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। ये टी20 वर्ल्ड कप है और मुझे लगा कि वो यहां पर अच्छी पारी खेलकर एक अच्छी याद बनाकर अपने साथ घर लौट सकते हैं। युवा होने के नाते आप वर्ल्ड कप से अच्छी याद घर ले जाना चाहते हैं। आपको बता दें कि विराट का ये फैसला सूर्या ने सही साबित किया और 19 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 25 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा विराट ने टी20 की कप्तानी छोड़ने की बात पर कहा कि सभी से मुझे सहयोग मिला और ये शानदार था। वहीं उन्होंने सपोर्ट स्टाफ के बारे में कहा कि उन्होंने टीम को आगे ले जाने में बड़ी भूमिका निभाई और सबका धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *