विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और रवि शास्त्री 19 मई से घर पर होंगे क्वारंटीन, जानिए वजह

18 से 22 जून के बीच wtc final मैच खेला जाना है। इस महामुकाबले के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है और इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम को दो हफ्ते के क्वारंटाइन में रहना होगा जिसकी शुरुआत 19 मई बुधवार से होगी।

 

नई दिल्ली,  भारतीय टीम को अगले महीने आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने के लिए इंग्लैंड जाना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस लीग के पहले फाइनल में टीम इंडिया साउथैम्पटन में खेलने उतरेगी। 18 से 22 जून के बीच यह मैच खेला जाना है। इस महामुकाबले के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है और इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम को दो हफ्ते के क्वारंटाइन में रहना होगा जिसकी शुरुआत 19 मई बुधवार से होगी।

भारतीय पुरुष टीम के साथ ही इंग्लैंड के लिए महिला टीम भी रवाना होगी। वहां उनको 1 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज के साथ इतने ही टी20 मुकाबले भी खेलने हैं। जानकारी के मुताबिक 2 जून तो दोनों ही टीमें विशेष चार्टर विमान से लंदन के लिए रवाना होगी।

बीसीसीआइ की योजना के मुताबिक टेस्ट खेलने के लिए चुनी गई पुरुषों की 20 सदस्यीय टीम मुंबई के होटल में बुधवार 19 मई से क्वारंटाइन की शुरुआत करेंगे। इसमें वो खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे जो पहले मुंबई में ही रहते हैं। बीसीसीआइ ने खास चार्टर प्लेन का इंतजाम किया है जो सभी खिलाड़ी और टीम से जुड़े कोचिंग स्टाफ को देश के अलग अलग शहरों से मुंबई लेकर आएगी।

कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और कोच रवि शास्त्री जो पहले ही मुंबई में हैं। ये सभी 24 मई को मुंबई के होटल में टीम के बायो बबल में बाकी सदस्यों से मिलेंगे। मुंबई में रह रहे खिलाड़ी जो टीम होटल में नहीं होंगे वह 19 मई से हार्ड क्वारंटाइन में रहना शुरू करेंगे।

WTC Finals और इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इस प्रकार है

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *